Latest News

पौड़ी जनपद में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक


विकास भवन सभागार पौडी में बुधवार को जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने जनपद में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ पर आयोजित होने वाली विभिन्न कार्यक्रमों की सफल संचालन को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 5 अगस्त 2021, विकास भवन सभागार पौडी में बुधवार को जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने जनपद में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ पर आयोजित होने वाली विभिन्न कार्यक्रमों की सफल संचालन को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। उन्होने रेखीय विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 75 सप्ताह तक आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जायेगा। जिलाधिकारी डाॅ0 जोगदण्डे ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर झण्डा कार्यक्रम को सफल बनाया जाय, तथा ध्वज स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से बनवाये। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनपद के प्रत्येक गांव में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है, विकासखंड यमकेश्वर के तोली गांव (नीलकंठ) को ध्वज वाहक गांव के रूप में चुना गया है। उन्होने कहा कि आम जनमानस राष्ट्रगान गायन हेतु प्रेरित करें तथा एप्प के माध्यम से प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए जागरूक करें। जिसके लिए सरकार के द्वारा उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किया जाएगा और उसमें से सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय गान गायन को पुरस्कृत भी किया जायेगा। जिलाधिकारी डा0 जोगदण्डे ने जनपद के समस्त खंड विकास अधिकारियों को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आगामी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर जनपद के 15 विकासखंडो में 5-5 हे० भूमि पर वृहद वृक्षा रोपण कराने का लक्ष्य दिया। कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव में जनपद में 75 हेक्टेयर भूमि पर वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जायेगा। उन्होने जिला पर्यटन विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 9 अगस्त 2021 को साईकिलिंग प्रतियोगिता कराये जाय तथा विजेताओं को स्वतंत्रता दिवस के दिन माननीय मंत्री जी द्वारा सम्मानित कराया जाएगा। साथ ही उन्होंने खेल विभाग को मेराथन कराने के भी निर्देश दिए। उन्होने पंचायती राज विभाग, पर्यटन, संस्कृति, सूचना व अन्य रेखीय विभागों को निर्देशित किया कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सव पर विभाग अपने कार्यक्रम के रोस्टर के अनुसार मनाएं। उन्होंने कहा कि आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम कोविड-19 की गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए मनाये तथा उसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव के प्रचार-प्रसार के लिए वाहनों का भी उपयोग किया जाए जिसमें स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन-वृतांत पर जिंगल, गीत व चलचित्रों के माध्यम से प्रचार-प्रसार हो तथा आजादी के अमृत महोत्सव के गीत का सजीव प्रसारण किया जाए। महोत्सव में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार करें।

Related Post