Latest News

जिला अधिकारी ने सभी विभागों के कार्यों कि समीक्षा बैठक ली


हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री दीपेंद्र चैधरी ने मुख्य विकास अधिकारी श्री विनीत तोमर की उपस्थिति में, लोक निर्माण, ग्राम्य विकास, उर्जा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, राजस्व, तकनीकी शिक्षा, नियोजन, औद्यौगिक विकास, सूचना प्रौद्योगिकी, वित्त, आबकारी, पेयजल, कृषि एवं उद्यान, सिंचाई, पर्यटन, पशुपालन, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, शहरी विकास एवं आवास, परिवहन, अल्पसंख्यक कल्याण, समाज कल्याण, विद्यालयी शिक्षा, खेल एवं पंचायति राज विभाग के कार्यो की समीक्षा की। 

रिपोर्ट  - 

हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री दीपेंद्र चैधरी ने मुख्य विकास अधिकारी श्री विनीत तोमर की उपस्थिति में, लोक निर्माण, ग्राम्य विकास, उर्जा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, राजस्व, तकनीकी शिक्षा, नियोजन, औद्यौगिक विकास, सूचना प्रौद्योगिकी, वित्त, आबकारी, पेयजल, कृषि एवं उद्यान, सिंचाई, पर्यटन, पशुपालन, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, शहरी विकास एवं आवास, परिवहन, अल्पसंख्यक कल्याण, समाज कल्याण, विद्यालयी शिक्षा, खेल एवं पंचायति राज विभाग के कार्यो की समीक्षा की।  जिलाधिकारी ने सभी विभागों के कार्यो और प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि कल से 08 अगस्त तक मुख्यमंत्री के साथ होने वाली उच्च स्तरीय समीक्षा में पूर्ण जानकारी और प्रजेंटेशन के साथ उपस्थित हों। सीएम द्वारा विभागों के महत्वपूर्ण कार्य, सीएम डैशबोर्ड की प्रविष्टि, वित्तीय वर्ष 2019-20 में प्रस्तावित लक्ष्य, लक्ष्य की प्राप्ति की माहवार योजना, राज्य सरकार के कार्यक्रमों में गत वर्ष की भौतिक एवं वित्तीय उपलब्धियां, विभागों में कुल रिक्त पद एवं वित्तीय वर्ष 2019-20 में प्रस्तवित नियुक्यिों व स्वरोजगार सम्बंधी कार्यो की समीक्षा तिथिवार माननीय मुख्यमंत्री द्वारा की जायेगी। 

Related Post