Latest News

पौड़ी में केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजना की समीक्षा बैठक


जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार, पौड़ी में जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 10 अगस्त, 2021, जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार, पौड़ी में जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित के अन्तर्गत कम प्रगति करने वाले विभागों को कार्यों में प्रगति लाते हुए अवमुक्त की गई धनराशि को शीघ्र व्यय करने के निर्देश दिये। साथ ही मा. मुख्यमंत्री घोषणा के प्रकरणों एवं सीएम हेल्पलाइन व सीएम डेशबोर्ड में लम्बित शिकायतों का समयान्तर्गत निस्तारण करने को कहा। उन्होंने सभी विभागों को महत्वपूर्ण बड़ी परियोजनाओं की सूची पूर्ण विवरण सहित उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कम प्रगति वाले लोक निर्माण विभाग, एलोपैथिक चिकित्सा, प्राथमिक शिक्षा, उद्यान, वन, कृषि, पर्यटन, राजकीय सिंचाई, पेयजल निगम, ग्राम्य विकास, पंचायती राज का स्पष्टीकरण तलब करने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने क्रमवार विभागों की समीक्षा करते हुए जिला सेक्टर के अन्तर्गत लोनिवि पूल्ड आवास द्वारा 190 लाख अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष 16.12 लाख ही व्यय करने पर संबंधित से जानकारी ली, इस पर संबंधित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि पौड़ी में टाइप 3 व 4 का काम चल रहा है, जो सितम्बर तक पूर्ण हो जायेगा। जिलाधिकारी ने कम खर्च करने वाले विभाग यथा राजकीय सिंचाई द्वारा अवमुक्त 475 लाख के सापेक्ष 30 लाख व्यय, वैकल्पिक ऊर्जा द्वारा 60 लाख के सापेक्ष 06 लाख व्यय, कृषि विभाग द्वारा 270 लाख के सापेक्ष 29.11 लाख व्यय, पशुपालन विभाग द्वारा 240 लाख के सापेक्ष 66.49 लाख व्यय, उद्यान विभाग द्वारा अवमुक्त 475 लाख के सापेक्ष 129.23 लाख व्यय किये जाने पर नाराजगी जताते हुए कार्यों में प्रगति लाते हुए अवमुक्त की गई धनराशि को खर्च करने के निर्देश दिये। वहीं वन विभाग, रेशम विभाग, पर्यटन विभाग द्वारा अवमुक्त की गई धनराशि के सापेक्ष कोई व्यय नहीं किया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कार्य पूर्ण करने के साथ ही धनराशि खर्च करने के कड़े निर्देश दिये। साथ ही किये जा रहे कार्यों की सूची विवरण सहित उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने राज्य सेक्टर के अन्तर्गत कम प्रगति वाले विभाग पेयजल निगम, प्राथमिक शिक्षा, उद्यान, पंचायती राज व खेलकूद विभाग, ग्राम्य विकास को लम्बित कार्यों में प्रगति लाते हुए अवमुक्त धनराशि को शीघ्र खर्च करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्राम्य विकास के तहत किये जा रहे कार्यों की विधान सभावार रिव्यू करा लें तथा विधायक निधि में विधानसभावार रिपोर्ट लेना सुनिश्चित करें। वन विभाग से योजनावार/डिविजन वार विवरण ले लें। मुख्य कृषि अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत जनपद में कुल 79 हजार 410 कृषक है, जिसमें से 69 हजार 907 कृषक पोर्टल पर पंजीकृत है। उन्होंने योजना के अन्तर्गत 2020-21 एवं 2021-22 की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट से भी अवगत कराया।

Related Post