Latest News

चमोली जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी पदभार ग्रहण करने के बाद आज पहली बार प्रेस से रूबरू हुए।


प्रेस प्रतिनिधियों से परिचित होते हुए जिलाधिकारी ने अपनी प्राथमिकताएं बताई। उन्होंने कहा कि आपदा की दृष्टि से चमोली जनपद बेहद संवेदनशील जोन में है इसलिए आपदा प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 10 अगस्त,2021, चमोली जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने अपना पदभार ग्रहण करने के बाद आज पहली बार प्रेस से रूबरू हुए। इस मौके पर प्रेस प्रतिनिधियों से परिचित होते हुए जिलाधिकारी ने अपनी प्राथमिकताएं बताई। उन्होंने कहा कि आपदा की दृष्टि से चमोली जनपद बेहद संवेदनशील जोन में है इसलिए आपदा प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे। कोविड की संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही कोविड की दूसरी लहर के कारण कई लोगों की आजीविका प्रभावित हुई है। ऐसे लोगों की आजीविका संबर्धन के लिए विभिन्न विभागीय योजनाओं के तहत कार्य किए जाएंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि बद्रीनाथ मास्टर प्लान के तहत प्रस्तावित कार्यो को त्वरित गति से संचालित करना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। इसके अलावा जो भी अपेक्षाएं एवं आकांक्षाएं होगीं, सबके सहयोग से उन्हें पूरा किया जाएगा।

Related Post