Latest News

चमोली में ‘सबकी योजना, सबका विकास’ की शुरूआत 02 दिसंबर से होगी


लोगों की योजना अभियान ‘सबकी योजना, सबका विकास’ की शुरूआत 02 दिसंबर से होगी और यह 02 मार्च तक जारी रहेगी। अभियान के दौरान अगले वित्त वर्ष 2020-2021 के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करने के लिए ग्राम सभा की बैठकों में ग्राम पंचायतों में संचालित योजनाओं का सर्वेक्षण किया जाएगा।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भटट धिल्डियाल

चमोली 29 नवंबर,2019, लोगों की योजना अभियान ‘सबकी योजना, सबका विकास’ की शुरूआत 02 दिसंबर से होगी और यह 02 मार्च तक जारी रहेगी। अभियान के दौरान अगले वित्त वर्ष 2020-2021 के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करने के लिए ग्राम सभा की बैठकों में ग्राम पंचायतों में संचालित योजनाओं का सर्वेक्षण किया जाएगा। ग्राम पंचायतों में मूलभूत सुविधाओं एवं संचालित योजनाओं के सर्वेक्षण हेतु शुक्रवार को प्रभारी जिलाधिकारी हंसादत्त पांडे की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में ब्लाक स्तरीय तकनीकी टीमों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।प्रभारी जिलाधिकारी ने ब्लाक स्तरीय तकनीकी टीमों को सबकी योजना, सबका विकास अभियान के उदेश्य व महत्ता के संबध में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि ग्राम पंचायतों में विभिन्न विकास योजनाओं के सर्वेक्षण के लिए 143 प्रश्नों की प्रश्नावली तैयार की गई है। इसी के आधार पर अगले वित्तीय वर्ष के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) तैयार की जाएगी। उन्होंने सर्वेक्षण के लिए नियुक्त सभी कार्मिकों को सर्वेक्षण के हर बिन्दु पर अमल करने तथा निर्धारित समय के भीतर सर्वेक्षण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। सहायक परियोजना निदेशक डीआरडीए सुमन राणा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-2021 के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना (जी.पी.डी.पी.) का निर्माण दो दिसंबर से 02 मार्च, 2020 के दौरान किया जाएगा। इस दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन कर निर्धारित 143 बिन्दुओं पर मिशन अन्त्योदय सर्वे किया जाएगा। जिसके माध्यम से ग्राम पंचायतों में उपलब्ध अधोसंरचनाओं की जानकारी संकलित की जाएगी। उन्होंने बताया कि सर्वे कार्य के लिए सभी विकासखण्डों में ग्राम पंचायत स्तर पर सर्वेयर नियुक्त किए जाएंगे। सर्वे कार्य के पश्चात गैप ढूंढे जाएगें कि किस विभाग से ग्राम पंचायत में कौन सा कार्य नही हुआ है तथा इसी आधार अगले वित्तीय वर्ष के लिए ग्राम पंचायत विकास निर्माण योजना तैयार की जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान ब्लाक स्तरीय तकनीकी टीमों को विस्तार से सर्वेक्षण कार्यो का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान जिला विकास अधिकारी एसके राॅय, ईडिस्ट्रिक्ट मैनेजर विकास बिष्ट एवं ब्लाक स्तरीय तकनीकी टीमों के कार्मिक मौजूद थे।

Related Post