Latest News

चमोली में चिपको नेता, पर्यावरणविद एवं वृक्षऋषि स्व0 चक्रधर तिवारी की स्मृति में स्मृतिवन का उद्घाटन।


जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को ग्राम पंचायत टंगसा में चिपको नेता, पर्यावरणविद एवं वृक्षऋषि स्व0 श्री चक्रधर तिवारी की स्मृति में अलकनंदा वन प्रभाग एवं टंगसा वन पंचायत के सौजन्य से 10 हैक्टियर भूमि पर तैयार किए गए स्मृतिवन का उद्घाटन किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 11 अगस्त,2021, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को ग्राम पंचायत टंगसा में चिपको नेता, पर्यावरणविद एवं वृक्षऋषि स्व0 श्री चक्रधर तिवारी की स्मृति में अलकनंदा वन प्रभाग एवं टंगसा वन पंचायत के सौजन्य से 10 हैक्टियर भूमि पर तैयार किए गए स्मृतिवन का उद्घाटन किया। हरेला पर्व समापन के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि/जिलाधिकारी ने टंगसा स्मृतिवन में अधिकारियों एवं ग्रामीणों के साथ मिलकर पौधरोपण भी किया। टंगसा पहुॅचने पर स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी का भव्य स्वागत किया गया। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने अपने संबोधन में कहा कि ग्राम पंचायत टंगसा का इतिहास पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रख्यात चिपको आन्दोलन से भी जुड़ा रहा है। आज से दशकों पहले पर्यावरण के प्रति लोगों की जागरूकता एवं सहभागिता अपने आप में अनुपम और अतुलनीय रही है। पूर्वजों से मिले पर्यावरण को और बेहतर ढंग से अपनी आने वाली पीढी को प्रदान करना हम सबकी जिम्मेदारी है और इस जिम्मेदारी का निर्वाह अधिक से अधिक पौध लगाकर बेहतर पर्यावरण के रूप में किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि चिपको आन्दोलन की इस भूमि पर आज भी लोग पर्यावरण के प्रति सजग है और इस दिशा में सराहनीय कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि आगे भी जन सहभागिता के साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बेहतर कार्य करने के पूरे प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान जिलाधिकारी ने वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता मुरारी लाल एवं पूर्व विधायक कुंवर सिंह नेगी को शाॅल भेंटकर उनके आजीवन कार्यो के लिए सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एवं पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चैहान ने कहा कि टंगसा में पर्यावरण संरक्षण के लिए जन सहभागिता से किए जा रहे कार्य बेहद सराहनीय है। कहा कि आने वाली पीढी को इससे निश्चित रूप से प्रेरणा मिलेगी और वे भी इस दिशा में मिलकर कार्य करेंगे। इस दौरान डीएफओ बद्रीनाथ आशुतोष सिंह, डीएफओ अलकनंदा सर्वेश कुमार दुबे, मुख्य विकास अधिकारी वरूण चैधरी, संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह, जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भण्डारी, जिला उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी वृजेन्द्र पांडेय सहित पूर्व विधायक कुवंर सिंह नेगी, पूर्व जिप सदस्य ऊषा रावत, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता मुरारी लाल, विकास जुगरान, मनोज तिवारी, दिनेश तिवारी, चण्डी प्रसाद तिवारी, टंगसा ग्राम प्रधान बंदना देवी एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Related Post