Latest News

रूद्रप्रयाग के समस्त दिव्यांग से अपील की अपना कोविड वैक्सीनेशन करवाने का कष्ट करें।


जनपद रूद्रप्रयाग के 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के समस्त दिव्यांग व्यक्तियों/नागरिकों से अपील की जाती है कि वे कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु अपने नजदीकी वैक्सीनेशन में जाकर अपना कोविड वैक्सीनेशन करवाने का कष्ट करें।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 13 अगस्त, 2021, जनपद रूद्रप्रयाग के 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के समस्त दिव्यांग व्यक्तियों/नागरिकों से अपील की जाती है कि वे कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु अपने नजदीकी वैक्सीनेशन में जाकर अपना कोविड वैक्सीनेशन करवाने का कष्ट करें। कोविड-19 वैक्सीनेशन दिनांक 12 अगस्त 2021 को जिला चिकित्सालय, रूद्रप्रयाग, सा0स्वा0कें0 अगस्त्यमुनि, सब सेंटर कंडारा, ग्राम पंचायत नौला कांडा, ग्राम पंचायत बज्यूण, सब सेंटर बडेथ, एसएडी सतेराखााल, ग्राम पंचायत बणसू, पीएसी चंद्रनगर, एसएडी घोलतीर, एसएडी तिलवाड़ा, जखोली ब्लाक में सा0स्वा0कें0 जखोली, ग्राम पंचायत तैला, ग्राम पंचायत धारकुडी, ग्राम पंचायत पपड़ासू, ग्राम पंचायत भटवाडी, सब सेंटर बुढना, सब सेंटर तुनेटा व ऊखीमठ ब्लाक के अंतर्गत एसएडी गुप्तकाशी, एपीएचसी फाटा, सब सेंटर जग्गी बगवान, पीएचसी ऊखीमठ, ग्राम पंचायत बडासू एंव सब सेंटर मक्कू मठ में कोविड वैक्सीनेशन बनाया गया है। इन केंद्रों में प्राथमिकता के आधार पर दिव्यांगजनों का कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा। जनपद के दिव्यांगजनों को कोविड वैक्सीनेशन में किसी भी परेशानी होने पर जिला कंट्रोल रूम के दूरभाष संख्या 6397394474 पर संपर्क कर सकते हैं। ऐसे दिव्यांग जो घर से बाहर आने-जाने में असमर्थ है, उन्हें चिन्हित कर उनका घर-घर जाकर कोविड वैक्सीनेशन टीम द्वारा कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा।

Related Post