Latest News

पौड़ी खेल विभाग के तत्वावधान में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के युवा एवं युवतियों की क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया


भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव‘ के तहत जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा-निर्देशानुसार जनपद मुख्यालय में खेल विभाग के तत्वावधान में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के युवा एवं युवतियों की क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 14 अगस्त 2021, भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव‘ के तहत जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा-निर्देशानुसार जनपद मुख्यालय में खेल विभाग के तत्वावधान में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के युवा एवं युवतियों की क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। क्रॉस कंट्री दौड़ को स्थानीय विधायक मुकेश सिंह कोली व जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। क्रॉस कंट्री दौड़ पुरूष वर्ग में 08 किमी तथा महिला वर्ग में 05 किमी की दौड़ रखी गई थी, जो कंडोलिया-देवप्रयाग मोटर मार्ग पर आयोजित हुई। आयोजित दौड़ में धावकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। दौड़ से पूर्व धावक प्रतिभागी, अधिकारियों, कर्मचारियों, तथा अन्य लोगों ने देश भक्ति नारों से उत्साहित किया। क्रास कंट्री दौड़ पुरूष वर्ग में राजू सिंह तथा महिला वर्ग में बीना में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक मुकेश सिंह कोली ने प्रतिभागियों में जोश भरते हुए कहा कि दौडेगा इण्डिया फिट रहेगा इंडिया। उन्होने आजादी का 75वीं वर्षगांठ की वृहद एवं भव्य आयोजन को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आभार व्यक्त करते हुए, अमृत महोत्सव के अंतर्गत क्रास कंट्री में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवाओं में खेल के प्रति रुझान बढ़ेगा और वर्तमान में व्यस्त दिनचर्या जिसमें मोबाइल, लेपटॉप जैसे अन्य इंडोर कार्यक्रमों से बाहर निकलकर खेलों से जुड़कर स्वस्थ जीवन व्यतित कर सकेंगे। कहा कि प्रतिभाग करने वाले युवाओं से अन्य लोगों प्रेरणा लेनी चाहिय। उन्होंने कहा कि इसी तरह के खेल आयोजनों से निकलकर दूरस्थ क्षेत्र के खिलाड़ी भी ओलंपिक में पहुंचकर अपनी प्रतिभा का हुनर दिखा रहे हैं। जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने कहा कि 15 अगस्त 2022 को आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में 75 विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कहा कि इसी के अंतर्गत आज क्रास कंट्री का आयोजन किया गया। जिसमे 60 से अधिक युवक व युवतियों ने प्रतिभाग किया। कहा कि जनपद में वर्ष भर विभिन्न विभागों के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव से सम्बंधित कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभागियों को हर स्तर के खेलों में प्रतिभाग करना चाहिए, जिससे वह बड़े-बड़े शहरों में भी अपना बेहतर हुनर दिखा सकेंगे। उन्होंने कहा कि बालक व बालिका वर्ग में प्रथम 05-05 प्रतिभागियों को 15 अगस्त 2021 को पुरस्कृत किया जाएगा। क्रास कंट्री दौड़ 08 किलोमीटर बालक वर्ग में राजू सिंह प्रथम स्थान, अनुज कुमार द्वितीय, मौहमद अली तृतीय, अजय चतुर्थ, योगेंद्र ने पंचम स्थान प्राप्त किया तथा 05 किलोमीटर दौड़ बालिकाध्महिला वर्ग में बीना प्रथम, मोनिका द्वितीय, रोशनी तृतीय, गीतिका चतुर्थ, हिमानी पंचम स्थान प्राप्त किया।

Related Post