Latest News

‘साधना डेयरी‘ का रिबन काटकर शुभारम्भ किया, उन्होंने दुग्ध वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


जनपद गढ़वाल में आज कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल ने विकासखण्ड पौड़ी के समीप साधना क्लस्टर स्तरीय संगठन ल्वाली द्वारा स्थापित ‘साधना डेयरी‘ का रिबन काटकर व दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी दिनांक 15 अगस्त, 2021, जनपद गढ़वाल में आज कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल ने विकासखण्ड पौड़ी के समीप साधना क्लस्टर स्तरीय संगठन ल्वाली द्वारा स्थापित ‘साधना डेयरी‘ का रिबन काटकर व दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। साथ ही उन्होंने दुग्ध वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने महिला समूह द्वारा बनाये गए लस्सी, दही, घी, छाछ, बिस्किट सहित अन्य घरेलू उत्पादों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि महिला कार्यों के प्रति सशक्त रहें तो निश्चित रूप से सफलता हासिल कर सकती हैं। कहा कि सरकार विभिन्न योजनाओं से लोगों को रोजगार दे रही है, ताकि उनकी आर्थिकी मजबूत बन सके। उन्होंने ‘उमंग महिला समूह‘ द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि समूह द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है, इस समूह से अन्य समूहों को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वेन के माध्यम से महिला समूह घर-घर जाकर दूध एकत्रित करेंगी तथा घी, दही सहित अन्य सामाग्री बेच सकेंगे। कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के प्रति सभी को जागरूक किया जाना जरूरी है, ताकि सभी स्वरोजगार अपनाकर अपनी आर्थिकी मजबूत कर सकें। महिलाओं की उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए उमंग कलस्टर की कोषाध्यक्ष बबीता देवी को 500 रूपया की नगद इनाम देते हुए, शुभकामनाएं दी। उन्होने महिलाओं को सब्जी के कार्य भी करने को कहा ताकि ओर अधिक आर्थिक संवर्धन कर सकें। जिस हेतु उन्होने सहयोग के लिए उद्यान अधिकारी को निर्देषित किया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली, जिलाध्यक्ष भाजपा संपत सिंह रावत, ब्लॉक प्रमुख पौड़ी दीपक खुकशाल, आयुक्त गढ़वाल मण्डल रविनाथ रमन, जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे, अपर जिलाधिकारी डॉ. पीडी डीआरडीए एस.के. राय, उपजिलाधिकारी एस.एस राणा, मुख्य उद्यान अधिकारी डा0 नरेन्द्र कुमार, हिमोत्थान के प्रबंधक दिवाकर पुरोहित, अनुकृति गोयल, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post