Latest News

पौड़ी गढ़वाल में आज 75वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रभारी मंत्री ने वृक्षारोपण किया


जनपद पौड़ी गढ़वाल में आज 75वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में रांसी स्टेडियम के समीप वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

पौड़ी दिनांक 15 अगस्त, 2021, जनपद पौड़ी गढ़वाल में आज 75वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में रांसी स्टेडियम के समीप वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। इस मौके पर मंत्री उनियाल बुरांस तथा आयुक्त गढ़वाल रविनाथ रमन ने बरगद तथा जिलाधिकारी डा0 विजय कुमार जोगदण्डे ने काफल के पौधे का रोपण किया गया। वहीं जिलाध्यक्ष भाजपा संपत सिंह रावत, अध्यक्ष नगर पालिका पौड़ी यशपाल बेनाम, अपर आयुक्त गढ़वाल मण्डल हरक सिंह रावत, डीएफओ गढ़वाल मुकेश कुमार, अपर जिलाधिकारी डॉ एस के बरनवाल ने विभिन्न प्रजाति फलदार एवं वनीय पौधों का रोपण किया गया। दिव्यांग के सतत् विकास हेतु सक्षम संस्थान के सदस्यों द्वारा मंत्री उनियाल के मुख्य अतिथि में वृक्षारोपण किया गया। वन विभाग के तत्वाधान में आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रांसी स्टेडियम के निकट कंडोलिया वन पंचायत गढ़वाल एवं सिविल सोयम वन प्रभाग के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री उनियाल ने कहा कि हमारा कर्तव्य बनता है कि जिन वृक्षों को लगा रहे हैं, उनकी देखभाल भी करें, ताकि पर्यटन नगरी पौड़ी को हरित पौड़ी के रूप में विकसित कर इको पर्यटन से भी जोड़ा जा सके। इससे पूर्व उन्होने स्कूली बच्चों के साथ वृक्ष की महत्व के बारे में पूछा, जिस पर बच्चों ने मा0 मंत्री को हमारे जीवन में पेड़ पौधे के महत्व के बारे में जानकारी से अवगत कराया। इस अवसर पर डीएफओ सिविल एवं सोयम सोहन लाल, उपजिलाधिकारी पौड़ी एस एस राणा, मुख्य कृषि अधिकारी डी.एस. राणा, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार, जिला पर्यटन विकास अधिकारी के.एस. नेगी, डीपीआरओ एम.एम. खान सहित ओ.पी. जुगरान एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।

Related Post