Latest News

चमोली जिलाधिकारी ने कोविड वैक्सीनेशन एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित कार्यो की समीक्षा की।


जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए कोविड वैक्सीनेशन एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित कार्यो की विस्तृत समीक्षा की।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 25 अगस्त,2021, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए कोविड वैक्सीनेशन एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित कार्यो की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को कोविड वैक्सीनेशन कार्यो को मिशन मोड पर संचालित करते हुए एक सप्ताह के भीतर शतप्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आशा, एएनएम व आंगनबाडी कार्यकत्रियों के माध्यम से छूटे हुए लोगों का डेटा लेकर गांव में ही कैंप लगाकर वैक्सीनेट करें। जिन ब्लाकों में सबसे कम वैक्सीनेशन हुआ है उन ब्लाकों पर विशेष फोकस करें। गर्भवती महिलाओं को भी कोविड वैक्सीन लगाई जा सकती है। इस संबध में प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करें। इसके अलावा उन्होंने निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्रतिदिन कोविड की जांच भी सुनिश्चित करने को कहा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने डेंगू के प्रति लोंगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। डेंगू की रोकथाम के लिए नगर निकायों के माध्यम से विशेष स्वच्छता रखने हेतु विभागों से समन्वय स्थापित किया जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एनएचएम के तहत संचालित योजनाओं की प्रत्येक सप्ताह अपने स्तर समीक्षा करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान एनएचएम के अन्तर्गत टीवी, मलेरिया, एचआईवी, तम्बाकू नियंत्रण इत्यादि कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गई।

Related Post