Latest News

दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र हेतु गठित जिला प्रबन्धन समिति की बैठक ली।


मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना ने आज अपने कार्यालय कक्ष पौड़ी में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार (निवारण) तथा दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र हेतु गठित जिला प्रबन्धन समिति की बैठक ली।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भटट धिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 02 दिसम्बर, 2019,मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना ने आज अपने कार्यालय कक्ष पौड़ी में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार(निवारण) तथा दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र हेतु गठित जिला प्रबन्धन समिति की बैठक ली। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा ने बताया कि विभिन्न विकासखण्डों से अनुसूचित जाति पुत्री विवाह अनुदान योजनान्तर्गत 109 आवेदन तथा सामान्य निराश्रित विधवा पुत्री विवाह अनुदान योजनान्तर्गत 18 आवेदन प्राप्त हुए है, जिन्हें अनुदान हेतु स्वीकृत किया गया है। बताया कि अनुसूचित जाति अत्याचार उत्पीड़न के अन्तर्गत 05 प्रकरण समिति के सम्मुख रखे गये, जो असलील हरकत, अपमानित एवं मर्डर से संबंधित हैं। बताया कि विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत दर्ज मामलों में पीड़ित व्यक्तियों को धनराशि आंवटन प्राप्त होने पर प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने मर्डर केस के प्रकरण में पुनः परीक्षण करने को कहा। बताया गया कि दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र हेतु 01 आवेदन प्राप्त हुआ है। बैठक में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संजय शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी एम.एम. खान सहित मा. विधायक पौड़ी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधि तथा समाज कल्याण विभाग के कार्मिक उपस्थित थे।

Related Post