Latest News

चमोली के दूरस्थ क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान भी स्थानीय समस्याओं का मौके पर समाधान करें:प्रभारी


प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाले जनसुनवाई दिवस में आमजन द्वारा रखी गई शिकायतों पर प्रभारी कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता को भी अवगत कराना सुनिश्चित करें। यह निर्देश क्लेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित जन सुनवाई में प्राप्त 07 शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी हंसादत्त पांडे ने अधिकारियों को दिए।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भटट धिल्डियाल

चमोली 02 दिसंबर,2019,प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाले जनसुनवाई दिवस में आमजन द्वारा रखी गई शिकायतों पर प्रभारी कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता को भी अवगत कराना सुनिश्चित करें। यह निर्देश क्लेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित जन सुनवाई में प्राप्त 07 शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी हंसादत्त पांडे ने अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान भी स्थानीय समस्याओं का मौके पर समाधान करें। ताकि दूर दराज क्षेत्रों से छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर आमजन को मुख्यालय के चक्कर न लगाने पडे। प्रभारी जिलाधिकारी ने स्थानीय स्तर की समस्याओं के समाधान हेतु व्यक्तिगत रूचि लेने तथा मांग आधारित समस्याओं के समाधान हेतु बिना देरी किए शासन को प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा। इस दौरान प्रभारी जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाईन, जिला शिकायत प्रकोष्ठ, बहुउद्देशीय शिविर एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों की भी समीक्षा करते लंबित शिकायतों पर प्राथमिकता से कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जन सुनवाई में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की पुष्पा किमोठी, गीता बिष्ट, मीना बिष्ट, ऊषा बिष्ट, लता मिश्रा आदि ने हैदराबाद में डा0 प्रियंका रेड्डी के हत्यारों को शीघ्र फांसी दिए जाने को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से महामहीम राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन भी दिया। जन सुनवाई में रावलनगर गौचर निवासी कमल सिंह व जगदीश सिंह ने रेलवे लाईन निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि का पूरा मुआवजा न दिए जाने की शिकायत पर प्रभारी जिलाधिकारी ने एसडीएम कर्णप्रयाग को जाॅच के निर्देश दिए है। वही अगथला गांव निवासी पदमेन्द्र सिंह ने राष्ट्रीय राजमार्ग चैडीकरण में अधिग्रहित भूमि को मुआवजा न दिए जाने की शिकायत पर डीजीएम एनएचआईडीसीएल को तत्काल आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए प्रभावित परिवार को भूमि का मुआवजा वितरण करने को कहा। गढोरा निवासी किशोर चन्द्र सती ने भी एनएच चैडीकरण में क्षतिग्रस्त मकान का कम मुआवजा बनाए जाने की शिकायत की। जिस पर संबधितों को जाॅच के निर्देश दिए गए। देवरखडोरा निवासी अषाडी देवी ने पेयजल कनेक्शन दिलाए जाने की गुहार लगाई। जिस पर अधिशासी अभियंता जल संस्थान को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जन सुनवाई में अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया, एसडीएम बुशरा अंसारी, सीएमओ डा0 केके सिंह, सीएओ राम कुमार दोहरे, सहायक परियोजना निदेशक डीआरडीए सुमन राणा सहित सड़क, शिक्षा, वन, समाज कल्याण, पेयजल, उद्यान रेशम आदि सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post