Latest News

पौड़ी में पर्यटन विकास विभाग की योजना को विकसित करने हेतु बैठक


मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी प्रशांत कुमार आर्य ने आज अपने कार्यालय कक्ष में रेखीय विभाग के साथ बागी एवं ब्यासघाट नौगांव ग्राम सभा में अनुसूचित जाति उपयोजना (एस.सी.एस.पी.) एवं अनुसूचित जनजाति उपयोजना (टी.एस.पी) के अंतर्गत पर्यटन विकास विभाग की योजना को विकसित करने हेतु बैठक ली।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 2 सितम्बर 2021, मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी प्रशांत कुमार आर्य ने आज अपने कार्यालय कक्ष में रेखीय विभाग के साथ बागी एवं ब्यासघाट नौगांव ग्राम सभा में अनुसूचित जाति उपयोजना (एस.सी.एस.पी.) एवं अनुसूचित जनजाति उपयोजना (टी.एस.पी) के अंतर्गत पर्यटन विकास विभाग की योजना को विकसित करने हेतु बैठक ली। गांव में पर्यटन विकास के तहत विभिन्न विकास परक योजनाओं का प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित की जा रही है। साथ ही ग्रामीणों को पर्यटन के क्षेत्र में स्वरोजगार को बढ़वा देने हेतु विभाग में संचालित योजनाओं का लाभ लेने हतु प्रेरित की जा रही है। मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीणों आजीविका संवर्धन हेतु अधिकारियों को बारिकी से समझाया। आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री आर्य ने जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिह नेगी को निर्देशित करते हुए कहा कि बागी एवं ब्यास घाट नौगांव के ग्रामीणों से समन्वय करते हुए स्थलीय निरीक्षण कर रोजगारपरक योजनाओं को स्थापित करने हेतु खाका तैयार करेगें। कहा कि गांव में आंतरिक मार्ग का सुदृढीकरण, ऐंग्लर कम्युनिटी सेन्टर की स्थापना, कैंप साइट का विकास कार्य, पार्क बनाने, स्ट्रीट लाइट, व्यू प्वाइंट, योगा स्थल, ऐंग्लर्स पाथ गांव से नयार नदी तक एवं अन्य विकास परक कार्य की संभावना को तलाशते हुए प्रस्ताव तैयार करेंगे। साथ ही उन्होने जिला मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा को निर्देशित किया कि ऐंग्लर्स की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए, तथा जिला पर्यटन विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित कर उक्त योजनाओं को धरातल पर लाने हेतु समुचित तैयारी करेगें। प्रस्ताव को सुनियोजित तरिके से तैयार कर प्रस्तुत करें। वहीं ग्रामीणों के साथ बैठक कर योजना की जानकारी दें। साथ ही पर्यटन विकास विभाग में संचालित स्वरोजगार परक योजनाओं की जानकारी देते हुए होमस्टे, वीरचन्द्र सिह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत स्वरोगार की जानकारी देते हुए व्यवसाय स्थापित करने के लिए भी प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, पर्यटन व्यवसायी मणीशंकर घोष, ग्राम प्रधान दीपचंद, ग्रामीण प्रेमलाल, आलम सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Post