Latest News

हरिद्वार के वरिष्ठ नागरिकों ने अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन।


हरिद्वार के वरिष्ठ नागरिकों की समस्या को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय सिटी मजिस्ट्रेट के कार्यालय में पहुंचा। अपनी समस्याओं को लेकर उन्होंने ज्ञापन दिया।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

विकास शर्मा (3 सितंबर-) हरिद्वार के वरिष्ठ नागरिकों ने आज शुक्रवार को देवपुरा स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में पहुंचकर अपनी कई समस्याओं को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट से भेंट की। वरिष्ठ नागरिकों का नेतृत्व कर रहे अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने सिटी मजिस्ट्रेट को अवगत कराया की वरिष्ठ नागरिकों को भिन्न-भिन्न समस्याओं से जूझना पड़ता है उन्होंने अवगत कराया कोरोना काल में कई चीजों में मिलावट की जा रही है। खाद्य पदार्थों में दूध व अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट कर व्यापारी वर्ग लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। समय-समय पर दूध की डेरिया और खाद्य सामग्री की दुकानों पर अधिकारीगण मौका मुआयना कर उसकी गुणवत्ता की जांच कराएं। जिससे जनता को मिलावटी खाद्य पदार्थों से छुटकारा मिल सके। इस संबंध में उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल जी द्वारा उन्हें समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया गया।

Related Post