Latest News

चमोली में 84 समस्याएं/शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष रखी ।


मंगलवार को पोखरी में आयोजित तहसील दिवस में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। तहसील दिवस में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, विद्युत, आवास, बीपीएल कार्ड,, मुआवजा, जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा आदि से जुड़ी 84 समस्याएं/शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष रखी गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 07 सिंतबर,2021, मंगलवार को पोखरी में आयोजित तहसील दिवस में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। तहसील दिवस में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, विद्युत, आवास, बीपीएल कार्ड,, मुआवजा, जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा आदि से जुड़ी 84 समस्याएं/शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष रखी गई। जिसमें से 53 शिकायतों का जिलाधिकारी ने मौके पर निस्तारण किया। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को जन शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए प्राथमिकता पर उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए। कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। पोखरी-गोपेश्वर मोटर मार्ग पर किमोठा और रेस्यू स्थान पर मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त होने तथा सेमी-मासौं मोटर मार्ग पर नैधार तोक में एलाइनमेंट ठीक न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को क्षेत्र का मुआयना कर तत्काल सुधारीकरण की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वही मसौली-नौली मोटर मार्ग व खन्ना-पैनी-कुजांसू मोटर मार्ग पर काश्तकारों की भूमि का मुआवजा न दिए जाने पर अधिशासी अभियंता ने बताया कि मुआवजा धनराशि मिल गई है। प्रभावित काश्तकारों को कुजांसू से मुआवजा वितरण जल्द शुरू कर दिया जाएगा। जिलासू-आली मोटर मार्ग व उडामाण्डा-खुनीगाड मोटर मार्ग का लंबे समय से निर्माण पूरा न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने पूरी रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। पोखरी-आली मोटर मार्ग पर नाली निर्माण न होने से आवासीय भवनों में पानी रिसाव की समस्या पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को तत्काल समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए। सिनाऊ तल्ला मल्ला में पेयजल लाईन क्षतिग्रस्त होने एवं तोणजी में पीएमजीएसवाई सड़क निर्माण द्वारा पेयजल लाईन क्षतिग्रस्त किए जाने की शिकायत पर जिलाधिकार तत्काल लाईन ठीक कराने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर पंचायत पोखरी में पेयजल की कमी के कारण योजना पुर्नगठन करने की मांग भी रखी गई। पैणी तथा सिनाऊ तल्ला के उदयपुर तोक में विद्युत पोल क्षतिग्रस्त होने से विद्युत के झूलते तारों से बने खतरे की शिकायत पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को तत्काल विद्युत लाईन को ठीक करने के निर्देश दिए। क्षेत्र वासियों ने जंगली जानवरों की समस्या भी प्रमुखता से रखी। कहा कि सुअर व बंदरों के आंतक से फसलों को भारी नुकसान हो रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने सुअरों को मारने के लिए वन विभाग से अनुमति लेने तथा फसलों की सुरक्षा के कृषि विभाग किसानों से चैनलिंग फेन्सिग की सुविधा उपलब्ध कराने को कहा।

Related Post