Latest News

पौड़ी में शिविर के उद्देश्य एवं स्वरोजगार अपनाकर अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने हेतु सुझाव दिये


विकास खण्ड एकेश्वर जनपद पौड़ी गढवाल में आज मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य ने आयोजित स्वरोजगार शिविर बतौर मुख्य अतिथि तथा ब्लाक प्रमुख नीरज पॉथरी ने अध्यक्ष के रूप में शिरकत करते हुए शिविर का सफल आयोजन किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/एकेश्वर / दिनांक 08 सितम्बर, 2021 विकास खण्ड एकेश्वर जनपद पौड़ी गढवाल में आज मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य ने आयोजित स्वरोजगार शिविर बतौर मुख्य अतिथि तथा ब्लाक प्रमुख नीरज पॉथरी ने अध्यक्ष के रूप में शिरकत करते हुए शिविर का सफल आयोजन किया। इस मौके पर उपस्थित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बेरोजगार व्यक्तियों, समस्त बैंक अधिकारी, रेखीय विभाग से आये अधिकारी/कर्मचारियों स्वागत किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समूहों की स्वरोजगारी महिलाओं से चर्चा की गई, शिविर के उद्देश्य एवं स्वरोजगार अपनाकर अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने हेतु सुझाव दिये गये। उन्होंने परिसर में स्थापित स्टॉल का भी निरीक्षण किया। मुख्य विकास अधिकारी श्री आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में स्वरोजगार शिविर में डे-एन0आर0एल0एम0 योजनान्तर्गत 28 स्वयं सहायता समूहों की सी0सी0एल0(कैश क्रेडिट लिमिट) बनवाने हेतु आमंत्रित किया गया था, इनमें से शिविर में आये 18 स्वयं सहायता समूहों का 18 लाख का सी0सी0एल0 सम्बन्धित बैंको द्वारा स्वीकृत किया गया, दस्तावेज शिविर में जमा कर उनका वितरण बैंक शाखाओं में 09 सितम्बर 2021 से कर दिया जायेगा, शेष 10 समूहों को दस्तावेज सहित बैंक शाखाओं में भेजा जायेगा। इसके अतिरिक्त पर्यटन विभाग के स्वरोजगार संबंधी 06 आवेदन पत्र होमस्टे हेतु प्राप्त हुए, उद्योग विभाग से मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 16 आवेदन प्राप्त हुए, उद्यान विभाग के अंतर्गत पॉलीहाउस एवं कीवी, प्लांटेशन हेतु 10 आवेदन, कृषि विभाग अंतर्गत कृषि भूमि घेरबाड हेतु 01 आवेदन प्राप्त हुआ तथा मनरेगा योजनान्तर्गत जॉब कार्ड पंजीकरण एवं कार्य की मांग सम्बन्धी 10 आवेदन प्राप्त हुए उपरोक्त सभी आवेदनों का शिविर में पंजीकरण किया गया। ब्लाक प्रमुख श्री पॉथरी द्वारा सभी उपस्थित विभागों की योजनाओं की जानकारी दी गयी तथा शिविर में उपस्थित कृषक बन्धुओं एवं स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से अपील की गयी कि सरकार की स्वरोजगार सम्बन्धी महत्वपूर्ण योजनाओं में अवश्य पंजीकरण कराये एवं स्वरोजगार अपनाये कृषि, पशुपालन, के क्रियाकलापो पर विशेष कार्य किये जाने की सलाह दी गयी। शिविर में ग्राम्य विकास विभाग, पंचायत, उद्योग पर्यटन, उद्यान एवं कृषि आदि विभागों की रोजगारपरक योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई एवं इच्छुक बेरोजगारों के पंजीकरण स्वरोजगार हेतु किया गया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी सुमनलता, ग्रामीण वित्त समन्वयक उपासक धनंजय भट्ट, पर्यटन विभाग प्रतिनिधि कांता सुन्द्रियाल स0ख0वि0अ0 विनोद रैवारी, तथा जगमोहन सिंह बिष्ट सहित विभागीय अधिकारी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, स्वरोगार हेतु आवेदक व अन्य उपस्थित रहे।

Related Post