Latest News

पौड़ी में जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक आयोजित हुई।


जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो आवेदन लंबित हैं उनका निस्तारण समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी दिनांक 09 सितम्बर, 2021, जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार, पौड़ी में जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक आयोजित हुई। आयोजित बैठक में वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली योजना, पं. दीन दयाल उपाध्याय होम स्टे योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना, पीएमईजीपी, एनआरएलएम, एनयूएलएम सहित अन्य योजनाओं को ऋण देने पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो आवेदन लंबित हैं उनका निस्तारण समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लक्ष्य के सापेक्ष कार्य करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने सभी बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्य कृषि अधिकारी से समन्वय स्थापित कर पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ लेने वाले समस्त किसानों का चिन्हिकरण कर उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड से लाभान्वित करें। जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने कहा कि ऋण वितरण में समस्त बैंकों का प्रदर्शन अच्छा रहा है एमएसवाई पीएमईजीपी में लक्ष्य से अधिक ऋण वितरण किए जा चुके हैं। उन्होंने समस्त बैंकों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि भविष्य में भी इसी प्रकार ऋण वितरण का कार्य किया जाए, जिसमें सरकारी योजनाओं को रेखीय विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर बैठक करते हुए लक्ष्य को कार्य योजना बनाकर प्राप्त करें। जिलाधिकारी ने ऐसे बैंकों की ब्रांच जहां ऋण वितरण/सीडी रेश्यो का अनुपात कम रहा है, उन बैंकों के साथ मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक सब कमेटी गठित करने के निर्देश दिए। यह कमेटी ऋण अनुपात बढ़ाने के लिए बैंकों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य योजना तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि बिना कारण के आवेदन को निरस्त न करें। साथ ही रेखीय विभाग के अधिकारियों निर्देशित किया कि बैंकर्स के निर्धारित चेकलिस्ट बिंदु के अनुसार आवेदकों को बैंकर्स से सहमति हेतु अवगत कराएं, जिससे आवेदकों को अपनी योजना की ऋण हेतु समय का सदुपयोग हो सके। साथ ही जिलाधिकारी ने बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैंक के पास जो आवेदन लंबित पड़े हुए हैं उनकी सूची उपलब्ध कराएं तथा दोबारा से आवेदकों का आवेदन रिव्यू कराये। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि कार्य प्रगति में ओर सुधार लाना सुनिश्चित करें तथा जिस विभाग को जो लक्ष्य दिया है वह निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण करें। साथ ही उन्होंने कहा कि आवेदकों को समय पर ऋण देने के निर्देश दिए, जिससे वह समय पर अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकेगा।

Related Post