Latest News

हैकरों ने उत्तर प्रदेश विधानसभा की वेबसाइट को किया हैक


मिल रही जानकारी के अनुसार, हैकरों ने उत्तर प्रदेश विधानसभा की वेबसाइट जिसका एड्रेस www. upvidhansabhaproceedings . gov.in है, को हैक कर लिया| यूपी पुलिस से बेखैफ हैकरों ने न सिर्फ वेबसाइट को हैक किया बल्कि उसके माध्यम से एक आपत्तिजनक पोस्ट भी किया|

रिपोर्ट  - à¤¨à¤°à¥‡à¤¨à¥à¤¦à¥à¤° पंडित

मिल रही जानकारी के अनुसार, हैकरों ने उत्तर प्रदेश विधानसभा की वेबसाइट जिसका एड्रेस www. upvidhansabhaproceedings . gov.in है, को हैक कर लिया| यूपी पुलिस से बेखैफ हैकरों ने न सिर्फ वेबसाइट को हैक किया बल्कि उसके माध्यम से एक आपत्तिजनक पोस्ट भी किया| जैसे इस बात की खबर साइबर थाने के अधिकारियों को लगी, उनके होश उड़ गए और तुरंत सक्रियता दिखाते हुए हैकरों की तलाश में जुट गए हैं| बता दें कि हैकरों के खिलाफ यूपीडेस्को ने साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है| सवाल यह उठता हैकि ऐसे में जब सरकार ज्यादातर कार्यों को डिजिटल करने की दिशा में आगे बढ़ रही है, लेकिन खुद सरकारी वेबसाइट ही सुरक्षित नजर नहीं आ रही हैं| इससे पहले चुनाव आयोग की वेबसाइट को भी हैकरों ने कर लिया था| जिसके बाद सरकार के साइबर तंत्र की पोल खुल गई थी| अब एक बार फिर ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं|

Related Post