Latest News

डॉ0 बडोनी ने बताया कि नेहा की परियोजना विलुप्त हो रहे जल स्रोतों पर आधारित है


जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का जिला स्तरीय आयोजन किया गया जिसमें रा0 इ0 का0 मंजाकोट की छात्रा नेहा का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर विद्यालय परिवार द्वारा छात्रा को तथा मार्गदर्शक शिक्षक डॉ0 अशोक कुमार बडोनी को बधाई दी गयी व छात्रा को विद्यालय में सम्मानित किया गया ।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का जिला स्तरीय आयोजन किया गया जिसमें रा0 इ0 का0 मंजाकोट की छात्रा नेहा का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर विद्यालय परिवार द्वारा छात्रा को तथा मार्गदर्शक शिक्षक डॉ0 अशोक कुमार बडोनी को बधाई दी गयी व छात्रा को विद्यालय में सम्मानित किया गया । मार्गदर्शक शिक्षक डॉ0 बडोनी ने बताया कि नेहा की परियोजना विलुप्त हो रहे जल स्रोतों पर आधारित है , जिसके अंतर्गत उत्तराखंड की जल संस्कृति के प्रतीक धाराओं, पन्यारों, कुओं का अध्ययन किया गया व उन कारणों को खोजने का प्रयास किया गया जिसके चलते आज जल संस्कृति के प्रतीक ये धारे, पन्यारे विलुप्त हो रहे हैं। आज आवश्यकता है जल संरक्षण की । इसकी पहल की गई है इस परियोजना में। निश्चित रूप से छात्रा एवं मार्गदर्शक शिक्षक का प्रयास उल्लेखनीय है। आशा है परियोजना राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचेगी।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य के0 एस0 रावत ने कहा कि आज आवश्यकता है ऐसे वैज्ञानिक ज्ञान की जो समाज को नई दिशा दे सके।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक रत्नाकरानंद घिल्डियाल, वीरेंद्र सिंह भंडारी, प्रमोद तिवारी, सुरेश मैठाणी, मनोज बहुगुणा, देवेंद्र रमोला, मनोज उनियाल आदि मौजूद थे।

Related Post