Latest News

पौड़ी में स्वतः स्वरोजगार योजना के तहत लाभान्वित होने के लिए लोगों ने करीब दो दर्जन आवेदन पत्र जमा किए।


जनपद पौड़ी के विकास खण्ड यमकेश्वर में मुख्यमंत्री स्वरोजगार शिविर में पर्यटन, उद्योग तथा स्वतः स्वरोजगार योजना के तहत लाभान्वित होने के लिए लोगों ने करीब दो दर्जन आवेदन पत्र जमा किए।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी दिनांक 10 सितम्बर, 2021, जनपद पौड़ी के विकास खण्ड यमकेश्वर में मुख्यमंत्री स्वरोजगार शिविर में पर्यटन, उद्योग तथा स्वतः स्वरोजगार योजना के तहत लाभान्वित होने के लिए लोगों ने करीब दो दर्जन आवेदन पत्र जमा किए। शिविर में लोगों ने समाज कल्याण की वृद्धावस्था, दिव्यांग तथा विधवा पेंशन आदि के लिए भी आवेदन पत्र जमा किए। शासन के दिशा निर्देशों और जिला प्रशासन के तत्वाधान में आयोजित मुख्यमंत्री स्वरोजगार शिविर की सारणी के अनुसार आज यम्केश्वर ब्लॉक में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता करते हुए ब्लाक प्रमुख आशा भट्ट ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के उद्देश्य और उसके आयोजन पर रोशनी डाली। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार योजना युवाओं के लिए बेहतर विकल्प है। कहा कि ब्लॉक के शिक्षित युवा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पर्यटन विभाग के अंतर्गत वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे, समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत स्वतः स्वरोजगार योजना के साथ ही विभिन्न विभागों में संचालित प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अर्जित कर सकते हैं । साथ ही विभाग की ओर से इन योजनाओं के सापेक्ष ऋण तथा अनुदान भी मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को शिविर का लाभ लेने की अपील की। शिविर में बताया गया कि ब्लॉक के 17 सीसीएल समूह को स्वीकृति दी गई है। पर्यटन विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं के लिए 2 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जबकि उद्योग विभागीय योजनाओं के लिए आठ , समाज कल्याण की स्वतः रोजगार योजना के लिए 6, वृद्धावस्था पेंशन के 4, दिव्यांग के दो तथा विधवा पेंशन के लिए एक आवेदन जमा किया गया। शिविर में ब्लॉक के ग्राम प्रधानों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता योजना के तहत तीन लाख का ऋण स्वीकृत होने की बात कही। उन्होंने कहा कि योजना के तहत ऋण डीसीबी कांडी में लंबित है। इस मौके पर बताया गया कि उद्योग विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए छः लाख के ऋण का मामला भी डीसीबी कांडी में लंबित है। जिस पर परियोजना निदेशक ने संबंधितों के ऋण को तत्काल पूरा के निर्देश सम्बंधित बैंक को दिए। इस अवसर पर जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, एडीओ सहकारिता वीके सैनी, प्रबंधक जिला सहकारी बैंक कांडी आशुतोष जगूड़ी, सीसीएल उपासक धनंजय प्रसाद भट्ट, सहायक समाज कल्याण अधिकारी कुलदीप कुमार, मनोज कुमार, बीएल बिष्ट, आरसी उनियाल, भूपेंद्र सिंह, मयंक सैनी, मोहित कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related Post