Latest News

पौड़ी के सभी ब्लाकों में कृषि विभाग के संचालित विभिन्न योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा बैठक ली


मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना ने आज विकास भवन, पौड़ी में जनपद के सभी ब्लाकों में कृषि विभाग के अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा बैठक ली। उन्होंने घेरबाड़ तथा कनवर्जेंस के कार्यों में प्रगति नहीं होने पर सहायक कृषि अधिकारियांें की कार्य प्रणाली पर नाराजगी जताई।

रिपोर्ट  - Anjana Bhatt Ghildiyal

पौड़ी/दिनांक 04 दिसम्बर, 2019,मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना ने आज विकास भवन, पौड़ी में जनपद के सभी ब्लाकों में कृषि विभाग के अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा बैठक ली। उन्होंने घेरबाड़ तथा कनवर्जेंस के कार्यों में प्रगति नहीं होने पर सहायक कृषि अधिकारियांें की कार्य प्रणाली पर नाराजगी जताई। उन्होंने योजनाओं को हर हाल में जनवरी माह तक पूरा करने के निर्देश दिये। पोषक तत्वांें का वितरण योजनाओं में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर सीडीओ ने सहायक कृषि अधिकारी-2 कोट आरपी ध्यानी का स्पष्टीकरण तलब किया। उन्होंने सभी सहायक कृषि अधिकारियों को योजनाओं के लक्ष्य को हर हाल में जनवरी माह तक पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने काश्तकारों से प्रेरित योजनाओं को व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक काश्तकार को पहुंचाने को कहा। कहा कि अधिकारी व कर्मचारी योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए निजि रूचि का भी इस्तेमाल करें। सीडीओ ने घेरबाड़ और कनवर्जेंस के कार्यों की ब्लाकवार समीक्षा की। बताया गया कि थलीसैंण के 17 गावों के सापेक्ष 10 में घेरबाड़ के कार्य पूरे हुए हैं। इसके अलावा दुगड्डा, द्वारीखाल और यमकेश्वर ब्लाक में घेरबाड़ और कनवर्जेंस के कार्य पूरे हो चुके हैं। जबकि एकेश्वर के ईड़ामल्ला, लटीबो, किमोली, भेड़गांव, जयहरीखाल के धौड़ा, मठाली, रिखणीखाल ब्लाक के झलकाखेड़ा व कालौंडाली, नैनीडांडा के क्र्याकी, बीरोंखाल के तिमली व सिरौली आदि गांवों में अवशेष हैं। उन्होंने अधिकारियों को इन कार्यों में कतई लापरवाही न बरतने के निर्देश दिये। उन्होंने यंत्रीकरण, सूक्ष्म पोषक तत्वों का वितरण और बीज वितरण येाजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष कार्य प्रगति नहीं होने पर अधिकारियों को कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिये। बैठक का संचालन करते हुए मुख्य कृषि अधिकारी देवेंद्र सिहं राणा ने आतमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्रामों में कृषि विकास कार्यक्रम, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, सूक्ष्य पोषक तत्वों का वितरण योजना तथा कृषि रक्षा रसायन आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारियां दी। समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने कृषि शिविरों में बैंकर्स के न आने से काश्तकारों की कई समस्याओं का समाधान नहीं हो पाने की शिकायत मुख्य विकास अधिकारी की। जिस पर सीडीओ ने सभी बैंकर्स को शिविरों में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने मुख्य कृषि अधिकारी को किसान के्रडिट कार्ड, किसान मानधन और अन्य योजनाओं की हर सप्ताह विभागीय समीक्षा करने के निर्देश दिये। इस मौके पर एएओ द्वारीखाल डा. योगेश रावत, एएओ यमकेश्वर महक सिंह, एएओ थलीसैंण नरेंद्र सिंह मेहता, एएओ पाबौ सुरेंद्र सिंह बिष्ट, एएओ खिर्सू बिहारी लाल शाह, एएओ बीरोंखाल विनोद खुराना, एएओ नैंनीडांडा विनोद पटवाल, एएओ पोखड़ा राजकुमार कटारिया, एएओ जयहरीखाल गोपेश्वर चंद, एएओ पौड़ी संजय अग्रवाल तथा एएओ पौड़ी जनार्दन प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

Related Post