Latest News

16वें राजा कार्ल गुस्ताव और महारानी सिल्विया के पौड़ी भ्रमण के दौरान सुरछा को लेकर किया ब्रीफ


स्वीडन के 16वें राजा कार्ल गुस्ताव और महारानी सिल्विया के जनपद पौड़ी गढ़वाल भ्रमण के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल को किया गया ब्रीफ।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

स्वीडन के 16वें राजा कार्ल गुस्ताव और महारानी सिल्विया के जनपद पौड़ी गढ़वाल भ्रमण के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल को किया गया ब्रीफ दिनांक 05/12/2019 को स्वीडन के 16वें राजा कार्ल गुस्ताव और महारानी सिल्विया का जनपद पौड़ी के थाना लक्ष्मणझूला, कोटद्वार, कालागढ़ क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी गढ़वाल द्वारा कोतवाली कोटद्वार में ब्रीफिंग की गई। ब्रीफिंग के दौरान स्वीडन के 16वें राजा कार्ल गुस्ताव और महारानी सिल्विया के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत किए गए सुरक्षा-प्रबंधों की समीक्षा की गई तथा वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य के दृष्टिगत सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को सजग व सतर्क रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने के लिए निर्देशित किया गया तथा ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल को निर्देशित किया की वीवीआईपी ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से पूर्व अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर अपनी ड्यूटी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर लें तथा ड्यूटी स्थल व उसके आस पास के स्थान को भली-भांति चेक कर लिया जाए। कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलने पर उसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारी गणों को दी जाए, समस्त पुलिस अधिकारी-कर्मचारी अपनी ड्यूटी/ड्यूटी कार्ड चेक कर लें, इस बात को सुनिश्चित कर लें कि ड्यूटी में नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी अपने ड्यूटी स्थल को छोड़कर किसी एक स्थान पर एकत्रित न हों। ड्यूटी पर लगने वाले समस्त कर्मियों को निर्देशित किया गया कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का बिल्कुल इस्तेमाल ना किया जाए एवं ना ही बिना बताए अपने ड्यूटी प्वाइंट को छोड़ा जाए। ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार, पुलिस उपाधीक्षक पौड़ी, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार, पुलिस उपाधीक्षक संचार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी व अन्य पुलिस व प्रशासन अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Post