Latest News

श्रीनगर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज किलकिलेश्वर में नव प्रवेशी छात्राओं के स्वागत हेतु आयोजित स्वागतोत्सव


स्वागतोत्सव में मुख्य अतिथि श्रीमती हेमलता भट्ट ,उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा , शिक्षा निदेशालय , देहरादून ने कहा की छात्राओं को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए समय का सदुपयोग करना चाहिए।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज किलकिलेश्वर में नव प्रवेशी छात्राओं के स्वागत हेतु आयोजित स्वागतोत्सव में मुख्य अतिथि हेमलता भट्ट, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा, शिक्षा निदेशालय, देहरादून ने कहा की छात्राओं को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए समय का सदुपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को जीवन में तीन मुख्य आदतों खाना ,खेलना व पढ़ना को अपनाने की आवश्यकता है । उन्होंने छात्राओं को गतिविधि के माध्यम से समय के महत्व को समझाया तथा विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्राओं को प्रेरित किया की वे भविष्य में भी इसी प्रकार अपनी प्रगति को बनाए रखें। कमला नेहरु पुरस्कार से सम्मानित आशा देवी ने कहा कि इस विद्यालय ने मेरी पुत्री हिमानी को इस योग्य बनाया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जब उसे राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य द्वारा मेरी उपस्थिति में पुरस्कृत किया तो वह पल मेरे जीवन का सबसे गौरवशाली क्षण था। इसके लिए मैं विद्यालय परिवार की सदैव आभारी रहूंगी। इस अवसर पर दो अन्य माताओं सरोजनी देवी एवं विमला देवी को भी कमला नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया गया। स्वागतोत्सव पर विद्यालय में नव प्रवेशी छात्राओं का उपनिदेशक भट्ट द्वारा उपहार एवं भविष्य की शुभकामनाओं के साथ स्वागत किया गया ।साथ ही शिक्षा सत्र 20- 21 की परिषदीय परीक्षा एवं गृह परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं तथा ऑनलाइन विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर विजेता छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया । विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ मीना सेमवाल ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह के रूप में पौधे देकर स्वागत किया । उन्होंने विद्यालय की विगत वर्ष की उपलब्धियों एवं समस्याओं से भी उपनिदेशक महोदया को अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन सीमा रावत द्वारा किया गया । इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिकाएं ज्योति प्रभाकर , प्रियंका भट्ट, हंसी जोशी पाठक, रेखा चौहान व मीना पोखरियाल आदि उपस्थित थी।

Related Post