Latest News

बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत प्रस्तावित निर्माण कार्यो को लेकर वृहस्पतिवार को क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण


जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत प्रस्तावित निर्माण कार्यो को लेकर वृहस्पतिवार को क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रोजेक्ट इंप्लिमेंटेशन यूनिट (पीआईयू) को बद्रीनाथ में प्रथम चरण के तहत प्रस्तावित कार्यो में तेजी लाने एवं समयबद्वता के साथ निर्माण कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश दिए।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 16 सितंबर,2021, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत प्रस्तावित निर्माण कार्यो को लेकर वृहस्पतिवार को क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रोजेक्ट इंप्लिमेंटेशन यूनिट (पीआईयू) को बद्रीनाथ में प्रथम चरण के तहत प्रस्तावित कार्यो में तेजी लाने एवं समयबद्वता के साथ निर्माण कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश दिए। बद्रीनाथ धाम में पहले चरण के तहत रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, वनवे लूप रोड निर्माण, शेष नेत्र व बद्रीश झील का सौन्दर्यीकरण, अस्पताल का विस्तारीकरण तथा बहुउद्देश्यीय/आगन्तुक भवन का निर्माण कार्य प्रस्तावित है। जिलाधिकारी ने ब्रदीनाथ जीएमवीएन में अधिकारियों की बैठक लेते हुए लोक निर्माण विभाग को बद्रीनाथ में राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वही प्रथम चरण में रिवर फ्रंट डेवलपमेंट और वन वे लूप रोड निर्माण से प्रभावित होने वाले सरकारी और निजी भवन एवं भूमि का स्थलीय निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने प्राजेक्ट यूनिट के अधिकारियों को प्राइवेट भवनों को जल्द से जल्द शिफ्ट करने के लिए आंगणन तैयार करने के निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबधित विभाग आपसी समन्वय बनाते हुए प्रस्तावित कार्याे में तेजी लाना सुनिश्चित करें। कहा कि जो भी सरकारी एवं निजी भूमि-भवन प्रभावित हो रहे है उनका तत्काल विस्थापन की कार्रवाई पूरी की जाए। जो भी समस्याएं आ रही है उनका तत्काल समाधान करना सुनिश्चित किया जाए। ताकि निर्माण कार्यो में अनावश्यक देरी न हो। जिलाधिकारी ने तप्तकुण्ड, ब्राह्म कपाल, नारद कुंड, सुग्रीव शिला, बद्रीनाथ, बामणी गांव मे अलकनंदा नदी तटों, साकेत तिरहा, अस्पताल, बस स्टेशन एवं आसपास विभिन्न स्थानों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए भी कार्यदायी संस्थाओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Related Post