Latest News

अगस्त्यमुनि में कुल 37 किशोरियों का एच.बी. टेस्ट करवाया


पोषण माह के अंतर्गत बाल विकास परियोजना अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अगस्त्यमुनि में कुल 37 किशोरियों का एच.बी. टेस्ट करवाया गया। जिसमें ग्राम नाकोट, गदनू, फलई, गिंवाला, चमराड़ा, सिल्लाबामण गांव, बनियाड़ी, जवाहर नगर, अमोठा, सौड़ी से आयी लड़कियों का टेस्ट किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 16 सितम्बर, 2021, पोषण माह के अंतर्गत बाल विकास परियोजना अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अगस्त्यमुनि में कुल 37 किशोरियों का एच.बी. टेस्ट करवाया गया। जिसमें ग्राम नाकोट, गदनू, फलई, गिंवाला, चमराड़ा, सिल्लाबामण गांव, बनियाड़ी, जवाहर नगर, अमोठा, सौड़ी से आयी लड़कियों का टेस्ट किया गया। बाल विकास अधिकारी शैली प्रजापति ने बताया कि किशोरियों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के सम्बन्ध में परामर्श दिया गया तथा एनीमिया से बचने के उपाय बताए गए। किशोरियों को पोषण एवं स्वच्छता किट का वितरण किया गया। किट में तेल, हैण्ड वाॅश, टूथ ब्रुश, टूथ पेस्ट, हैण्ड टाॅवल, नेल कटर, बोर्नवीटा, शैम्पू आदि सामग्री दी गयी। उन्होंने बताया कि पोषण माह के तहत आंगनवाड़ी केन्द्र बनियाड़ी तथा कमेड़ा में किशोरी बालिकाओं की स्लोगन एवं पेंटिग प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें कुल 25 किशोरियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सभी प्रतिभागियों को विभाग द्वारा पेंसिल, रबड, सार्पनर, स्केल एवं कलर उपलब्ध कराए गए। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली किशोरियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में सुपरवाइजर देवेश्वरी कुंवर, शारदा देवी, हंसा ठगुन्ना, वरिष्ठ सहायक प्रमोद कुमार, ब्लाँक कोओर्डिनेटर प्रियंका, आंगनवाड़ी कार्यकत्री पूजा बेंजवाल, अन्जू, सुनीता आदि उपस्थित रहे।

Related Post