Latest News

सपा नेता शुभम गिरी एवं नेता कपिल शर्मा जौनसारी ने नगर निगम के द्वारा गंगा किनारे कूड़ा डालने का विरोध किया


समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य महंत शुभम गिरी एवं सपा नेता कपिल शर्मा जौनसारी ने सर्वानंद घाट के पास में नगर निगम के द्वारा कूड़ा डाला जा रहा है जिस पर महंत शुभम गिरी ने रोष व्यक्त किया हरिद्वार के लिए सिंचाई विभाग द्वारा जल की सप्लाई की जाती है|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार में समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य महंत शुभम गिरी एवं सपा नेता कपिल शर्मा जौनसारी ने सर्वानंद घाट के पास में नगर निगम के द्वारा कूड़ा डाला जा रहा है जिस पर महंत शुभम गिरी ने रोष व्यक्त किया हरिद्वार के लिए सिंचाई विभाग द्वारा जल की सप्लाई की जाती है साथ में देश-विदेश से वहां पर तीर्थयात्री मां गंगा जी का स्नान करने आते हैं बरसात के दौरान उस कूड़े को वहां पर फेंका जा रहा है जिससे कूड़े का ढेर बनकर लोकनाथ घाट के नाले में मिलकर मां गंगा जी में सारी गंदगी मिल जाती है और साथ में गौ माता एवं नंदी भी उस कूड़े को खाकर बीमार होकर मर चुके हैं साथ में नगर निगम शहर से बाहर कूड़ा डालने का प्रबंध करें इसके दौरान कूड़ा जिस जगह में डाला जाता है वहां पर लघु व्यापारियों की चाय की दुकाने लगती है और तीर्थयात्री वहां पर चाय पीते हैं लेकिन ऐसी गंदगी को देखते हुए स्थानीय प्रशासन को भी कड़े कदम उठाने चाहिए जिससे तीर्थ नगरी हरिद्वार की सभी धूमिल हो रही है जिससे नगर निगम को इस विषय में संज्ञान लेते हुए कूड़ा डालने का प्रबंध कहीं अच्छी जगह करना चाहिए साथ में नगर आयुक्त मेयर पार्षद को भी इस विषय में संज्ञान लेना चाहिए जिससे तीर्थ नगरी हरिद्वार की पवित्रता बनी रहे कपिल शर्मा जौनसारी का कहना है कि अगर कुड़े की ढेर को यहाँ से नगर निगम के द्वार हटाया नही गया तो जल्द इस स्थान पर धरना दिया जाएगा|

Related Post