Latest News

शिव की ससुराल कनखल में गणेश का पूजन


भगवान शिव की ससुराल में जगह-जगह गणेश जी का पूजन किया जा रहा है गणेश चतुर्थी से शुरू हुआ गणेश पूजन लगातार जारी है|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार 17 सितंबर भगवान शिव की ससुराल में जगह-जगह गणेश जी का पूजन किया जा रहा है गणेश चतुर्थी से शुरू हुआ गणेश पूजन लगातार जारी है जो चतुर्दशी तक जारी रहेगा और इस समय कनखल के हर मोहल्ले और गलियों में गणेश महोत्सव की धूम मची हुई है शिव की ससुराल कनखल गणेशमय हो गई है दक्षेश्वर महादेव मंदिर लाटो वाली कुमार गड़ा मोहल्ला राजघाट बाल्मीकि बस्ती रामकृष्ण मिशन मार्ग सन्यास मार्ग पहाड़ी बाजार चेतन देव कुटिया हर जगह गणेश जी के पंडाल लगे हैं मंदिरों में गणेश जी की मूर्तियों को भव्य सजाया गया है कनखल के पहाड़ी बाजार में दुर्गा देवी मंदिर में आयोजित गणेश महोत्सव के संयोजक नीरज कुमार का कहना है कि गणेश महोत्सव में कोविड-19 का पूरा पालन किया जा रहा है और गणेश महोत्सव में जितनी भीड़ कोविड-19 से पहले होती थी इतनी भीड़ इस समय नहीं हो रही है गणेश भक्त धीरज कुमार बताते हैं कि गणेश जी के प्रति लोगों में जबरदस्त आता है गणेश जी के नाम से ही हर काम का शुभारंभ होता है इसलिए हर पंडाल में गणेश महोत्सव में लोग पूजा के समय श्रद्धा भक्ति के भाव से भाग लेते हैं|

Related Post