Latest News

शहरी विकास मंत्री ने हरिद्वार में खाद्य विभाग एवं शहरी विकास विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक


बंशीधर भगत, मंत्री, विधायी एवं संसदीय कार्य , शहरी विकास, आवास, खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले, सूचना एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी की अध्यक्षता में विकास भवन, हरिद्वार में खाद्य विभाग एवं शहरी विकास विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार: बंशीधर भगत, मंत्री, विधायी एवं संसदीय कार्य , शहरी विकास, आवास, खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले, सूचना एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी की अध्यक्षता में विकास भवन, हरिद्वार में खाद्य विभाग एवं शहरी विकास विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में खाद्य विभाग के अधिकारियों ने विभाग की गतिविधियों आदि के बारे में मंत्री को जानकारी दी। मंत्री ने अधिकारियों से आगामी धान खरीद की तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि आगामी धान खरीद की पूरी तैयारी कर ली गयी है। बंशीधर भगत ने खाद्य विभाग के अधिकारियों से जनपद में कुल कितनी राशन की दुकानें हैं तथा राशन कार्डधारकों को प्रधानमंत्री खाद्य योजना आदि में कितना-कितना राशन दिया जा रहा है, के सम्बन्ध में भी जानकारी ली। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने मा0 मंत्री जी को बताया कि जनपद में 97 प्रतिशत राशन काडर्, आधार से लिंक हो गये हैं। बैठक में रानीपुर विधायक आदेश चैहान, ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर, झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल, लक्सर विधायक संजय गुप्ता ने राशन की दुकानों के आवंटन, नये राशन कार्ड बनाने, विभिन्न स्थानों में धान क्रय केन्द्र खोलने, राशन वितरण से सम्बन्धित मामले, राशन कार्ड से जुडे हुये विभिन्न मामलों के निस्तारण के लिये विधान सभा क्षेत्रों में कैम्प लगाने, जो राशन की दुकानें किसी कारणवश निरस्त हुई हैं, उनके सम्बद्धीकरण की वजह से राशनकार्डधारकों हो रही परेशानियां जैसे विभिन्न मामलों के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी।

Related Post