Latest News

श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 20 सितम्बर से, प्रातः निकलेगी कलश यात्रा


श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह का आयोजन अवधूत मण्डल आश्रम हनुमान मन्दिर में 20 सितम्बर से होने जा रहा है। कथा के मुख्य यजमान डॉ. सुनीत कुमार कुलश्रेष्ठ ने बताया कि तैयारियां पूरी कर ली गई हैं|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह का आयोजन अवधूत मण्डल आश्रम हनुमान मन्दिर में 20 सितम्बर से होने जा रहा है। कथा के मुख्य यजमान डॉ. सुनीत कुमार कुलश्रेष्ठ ने बताया कि तैयारियां पूरी कर ली गई हैं कथा व्यास प्रख्यात सन्त गौरदास महाराज वृन्दावन द्वारा गंगा की पावन गोद में सुमधुर संगीतमय रसधारा का पान श्रोताओं को करायेंगे। उन्होंने बताया कि 20 सितम्बर को प्रातः 8 बजे खन्नानगर घाट से बैण्ड बाजों के साथ कलश यात्रा खन्नानगर से मुख्य मार्ग शंकर से होती हुई कथा स्थल पर पहुंचेगी। कथा का समय प्रतिदिन अपरान्ह 3 बजे से सांय 6.30 तक रहेगा। कथा को सुचारू रूप से संचालन हेतु एक समिति बनाई गई है जिसमें विमल कुमार, सतीश प्रजापति, रमेश उपाध्याय, देवी प्रसाद शर्मा, वी.पी. सिंह, रमेश सिंह राजपूत, हरीश राठौर, डॉ. जितेन्द्र सिंह, सुदीप बनर्जी, भारत तनेजा, अनिल कुमार गुप्ता, बालकृष्ण शास्त्री, डॉ. अश्विनी चौहान, शशि उपाध्याय, मानव अग्रवाल, प्रो. रतनलाल एवं निशांत कौशिक को प्रमुख रूप से रखा गया है।

Related Post