Latest News

रुद्रप्रयाग में निर्वाचन कार्यक्रम के क्रियावयन को लेकर सभागार में बैठक


सुगम निर्वाचन कार्यक्रम के क्रियावयन को लेकर कलक्टेªट सभागार में आयोजित बैठक में अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र नेगी ने दिब्यांग निर्वाचको की निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आने वाली दिक्कतों के समाधान की आवश्यकता बतायी व समिति के सदस्यों से आयोग से मिले निर्देशों के अनुरुप कार्य करने की सलाह दी।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 20 सितम्बर, 2021, सुगम निर्वाचन कार्यक्रम के क्रियावयन को लेकर कलक्टेªट सभागार में आयोजित बैठक में अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र नेगी ने दिब्यांग निर्वाचको की निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आने वाली दिक्कतों के समाधान की आवश्यकता बतायी व समिति के सदस्यों से आयोग से मिले निर्देशों के अनुरुप कार्य करने की सलाह दी। कलक्टेªट सभागार में अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र नेगी ने सुगम निर्वाचन कार्यक्रम के निमित जिला स्तरीय निगरानी समिति की सम्पन्न बैठक की अध्यक्षता करते हुए सुगम चुनाव के लिए ग्रास रुट स्तर पर आ रही कठिनाईयों को प्रमुखता से उठाते हुए उनके समाधान के लिए सुझाव माँगे, अपने संबोधन में अपर जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग से मिले निर्देशों का अनुपालन करते हुए सुगम चुनाव के लिए कार्य योजना बनाकर कार्य करें उन्होने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एस.पी. डोभाल से आयोग की गाइड लाइन का प्रस्तुतीकरण करने को कहा तथा आदर्श मतदेय स्थलों पर जरुरी सुविधााएंे उपलब्ध कराने को कहा, उन्होने लो.नि.वि. के अधिशासी अभियंता इंद्रजीत बोस को आर्दश पोलिंग बूथ का विजिट कर पूरा ब्यौरा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। चर्चा के दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिलें में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय भाणाधार को माॅडल पोलिंग बूथ चिन्हित किया गया है, जिसमें जरुरी सुविधायें उपलब्ध करायी जानी है, इस दौरान सभी पोलिंग बूथों पर रैम्प रैलिंग पर चर्चा करते हुए उप जिलाधिकारी जयकिशन ने तहसील रुद्रप्रयाग के पोलिंग बूथ पर रैम्प रैलिंग बनाने का सुझाव रखा, दिब्यांग निर्वाचकों के सुगम चुनाव पर विचार विमर्श किया गया जिसमें प्रथम तथा अर्ह दिब्यांग नागरिकों का निर्वाचक नामावली में पंजीकरण, मतदये स्थल तक ले जाने की व्यवस्था पर होने वाले व्यय पर चर्चा की गयी। दिब्यांग एवं सीनियर सीटीजन (अस्सी वर्ष) से अधिक आय के मतदाताओं को पोस्टल तैयार बैलेट की सुविधा मुहैय्या कराने अशक्त दिब्यांग कार्मिकों को निर्वाचन कार्य में नियुक्त करने हेतु प्रशिक्षण दिये जाने, दिब्यांग मतदाताओं को मानवीय सहायता के लिए स्वयं सेवकों की तैनाती व उनके लिए मानदेय के सम्बन्ध में सुझाव मांगे गये, इसके साथ ही ऐसी संस्थायें जो दिव्यांगो के लिए कार्य कर रही हो उनका ब्यौरा जुटाने पर जोर दिया गया, चर्चा के दौरान सहायक समाज कल्याण अधिकारी हर्षवर्धन भटट ने बताया कि जिले में 2207 दिब्यांग पेंशनर है। खण्ड विकास अधिकारियों को बैठक में निर्देश दिए गये कि किसी क्षेत्र विशेष में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दिब्यागों का डेटा बेस तैयार किया जाय, समिति के सदस्यों, अधिकारियों से यह भी कहा गया कि अपने-अपने सुझाव निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करा दें, स्वीप की भूमिका पर भी चर्चा की गई व विगत निर्वाचन के अनुभवों को साझा किया गया। बैठक में संयुक्त मजिस्टेªट जयकिशन, परियोजना प्रबंधक स्वजल मोहन सिंह नेगी, तहसीलदार श्रीमती मंजू, अधिशासी अधिकारी सीमा रावत तीनो विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारी, स्वीप से कुलदीप गैरोला, चाइल्ड हेल्पलाइन से कमलेश सिंह आदि मौजूद रहे सचंालन सहायक निर्वाचन अधिकारी संदीपन प्रसाद डोभाल ने किया।

Related Post