Latest News

श्रीनगर तहसील सभागार में तहसील दिवस आयोजित किया


जन समस्याओं के निस्तारण को लेकर आज जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में श्रीनगर तहसील सभागार में तहसील दिवस आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 31 शिकायतें दर्ज की गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

/पौड़ी दिनांक 21 सितम्बर, 2021, जन समस्याओं के निस्तारण को लेकर आज जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में श्रीनगर तहसील सभागार में तहसील दिवस आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 31 शिकायतें दर्ज की गई। अधिकांश शिकातयों का मौके पर निस्तारण किया गया जबकि कुछ शिकायतों पर जांच कमेटी गठित की गई है, जिन पर जांच के उपरान्त कार्यवाही की जायेगी। दर्ज शिकायतों में अधिकतर शिकायतें नगर पालिका एवं लोक निर्माण विभाग सहित पेयजल निगम, जल संस्थान, विद्युत, रेलवे निर्माण सहित अन्य विभागों की शिकायतें शामिल हैं, जिनका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने 15 दिनों के भीतर शिकायतों/समस्याओं का निस्तारण करने के निर्र्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी के अनुपस्थिति रहने पर स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिए। जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने दर्ज शिकायतों के सम्बन्ध में अधिकारियों से चर्चा करते हुए सभी विभागों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों से संबंधित जिन प्रकरणों पर प्रस्ताव तैयार किये गये हैं, उन पर शीघ्रता से कार्यवाही करते हुए प्रस्ताव शासन को प्रेषित करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी श्रीनगर को निर्देशित किया कि जांच प्रकरण से संबंधित शिकातयों का व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगों की समस्याओं का निस्तारण तहसील स्तर पर ही करना सुनिश्चित करें, ताकि उन्हें परेशानियों का सामना करते हुए जनपद मुख्यालय न आना पड़ें। साथ ही उन्होंने विवादस्त मामलों की जांच आख्या भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद स्तरीय अधिकारी अपने-अपने अधीनस्थ कार्यलयों का समय-समय पर निरीक्षण करना सुनिश्चित करें, जिससे हो रहे कार्यों की जानकारी मिल सकेगी। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन गांव में स्वच्छता कमेटी गठित नहीं हुई है वहाँ तत्काल कमेटी बनाना सुनिश्चित करें। श्रीकोेट में विद्युत आपूर्ति बाधित होने की शिकायत पर संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि जिस ठेकेदार द्वारा सही कार्य नही किया जा रहा है, उसका स्पष्टीकरण करना सुनिश्चित करें। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका श्रीनगर को निर्देशित किया कि घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करते हुए कूड़ा उठवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने एसडीएम को निर्देशित किया कि जो प्रकरण लंबित है उनकी जांच करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बेहतर गुणवत्ता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें।

Related Post