आप ने महंत नरेंद्र गिरी की आत्महत्या को संदिग्ध बताते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की


आम आदमी पार्टी हरिद्वार द्वारा एक प्रेस वार्ता कर महंत नरेंद्र गिरी की आत्महत्या को संदिग्ध बताते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि यदि महंत नरेंद्र गिरी की आत्महत्या की सही से जांच की जाए तो बड़े बड़े सफेदपोश नेता और भूमाफिया पकड़े जाएंगे ।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आम आदमी पार्टी हरिद्वार द्वारा एक प्रेस वार्ता कर महंत नरेंद्र गिरी की आत्महत्या को संदिग्ध बताते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि यदि महंत नरेंद्र गिरी की आत्महत्या की सही से जांच की जाए तो बड़े बड़े सफेदपोश नेता और भूमाफिया पकड़े जाएंगे । ये पूरा मामला आखड़ो की अरबो रुपये की संपति हड़पने को लेकर है। पूर्व में भी कई ऐसे संतो की हत्या हो चुकी है या अभी तक उनकी गुमसुदगी का अभी तक कोई सुराग नही मिल पाया । प्रदेश उपाद्यक्ष ओ पी मिश्रा ने कहा की हिन्दू धर्म,सनातन संस्कृति की अपूरणीय क्षति है उनके द्वारा हिन्दू संस्कृति ओर धर्म प्रचार के किये कार्य अभूतपूर्व है। जिस प्रकार अखाड़ों और मठों में आएदिन सम्पति ओर उत्तराधिकारी को लेकर विवाद सामने आते रहे है। उनमें कही न कही कुछ बढे नेताओ की सहभागिता भी रहती है। क्योंकि बिना उनके सहयोग कोई भी कब्जा या संपति की दावेदारी नही कर सकता। महंत श्री नरेंद्र गिरी भी इसी राजनीतिक फर्जी साधुवो ओर जमीन माफियाओं की मिलीभगत की वजह से खुदखुशी की है।इस पूरे प्रकरण की जांच का दायरा बढ़ाने और जांच के स्वरूप को बदलने की मांग करते है। बाग़म्बरी मठ की संपति और भूमि की जांच को दायरे में लाया जाए और इसकी जांच रिटायर्ड सुप्रीम कोर्ट जज की निगरानी में कराई जानी चाहिए। प्रदेश उपाद्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया ये आत्महत्या नही हत्या प्रतीत होती है । उनकी आकस्मिक निधन हिन्दू सनातनी धर्म के लिए अपूरणीय क्षति है। वह एक साहसी व्यक्ति थे। ऐसे व्यक्ति का आत्महत्या करना किसी के गले नही उतर रहा है। 13 पन्नो के सुसाइड नोट में 7 अलग अलग हस्ताक्षर भी संदेह व्यक्त करते है । 13 तारीख काटकर जिस तरह 20 किया गया है वह भी संदेह के घेरे में आता है। महंत नरेंद्र गिरी अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष थे उन्हें केंद्र सरकार के साथ साथ राज्य सरकार द्वारा विशिष्ट सिक्योरिटी दी गयी थी हमेशा प्रोटोकॉल ओर अनुयायियों से घिरे रहने वाले महंत कैसे आत्महत्या कर सकते है ये भी जांच का विषय है। जिन आद्य तिवारी उनके पुत्र संदीप तिवारी को गिरफ्तार किया है इनसे सही से पूछ्ताश की जाए तो कई रूसखदार ओर सफेद पॉश नेता और भूमाफिया सामने आएंगे। सचिव(प्.उ) प्रदेश कोर कमेटी अनिल सती ने कहा जब धर्म और राजनीति का परस्पर विलय होगा तो भूमाफिया ओर सफेदपोश नेताओ के जरिये अखाड़ों ओर मठो की सम्पत्ति खुर्द बुर्द होती रहेगी। जिस तरह पूर्व में संतो की हत्या हुई है ।और कई सन्त अभी तक लापता है ।इनका अभी तक कोई सुराग न मिलना रसूखदारों ओर सफेदपोश नेताओ ओर भूमाफियाओं की संलिप्तता को दर्शाती है । गुरु शिष्यों के रिश्तों को तार तार करने वाली यह पहली घटना नही है।

Related Post