Latest News

भाजपा विचार और कार्यकर्त्ताओं की पार्टी, किसी दल से नहीं तुलना:शर्मा


भाजपा की मीडिया कार्यशाला को संबोधित करते हुए भाजपा की राषटीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने कहा कि भाजपा की तुलना अन्य दलों से नहीं की जा सकती हैं और यह पार्टी विचार और कर्यकर्ताओ से बनी है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

देहरादून। भाजपा की मीडिया कार्यशाला को संबोधित करते हुए भाजपा की राषटीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने कहा कि भाजपा की तुलना अन्य दलों से नहीं की जा सकती हैं और यह पार्टी विचार और कर्यकर्ताओ से बनी है। कार्यशाला के तीसरे सत्र में बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह गौरव का विषय है कि देश की राजनीति में उत्तराखंड का प्रथम स्थान है उत्तराखंड की बात भजपा कार्यालय से लेकर प्रधानमंत्री तक होती है देवभूमि के लोग हर जगह ऊँचे पदों पर विराजमान है। नूपुर शर्मा ने कहा एक पार्टी परिवार से बनी हुई है तो एक नई पार्टी झूठ परोसकर बनी है और भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो न परिवार से बनी है न झुठ परोसकर बनी है। भाजपा विचारधारा और कार्यकर्ताओं से बनी पार्टी है। उन्होंने कहा उन्होंने कहा कि सरकार की उपलब्धियों को प्रभावी तरीके से जनता के बीच नहीं रख पाने के कारण विपक्षी इसका फायदा उठा रहे हैं। विपक्षी दल भाजपा सरकार के कामों को अपना बताकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। इसे लेकर सजग रहना होगा और सरकार के कामों को प्रभावी तरीके से जनता के बीच पहुचाने की जरुरत है। चतुर्थ सत्र राषटीय प्रवक्ता राजीव जेटली ने कहा कि इसे लेकर सजग रहना होगा कि विपक्ष कितना नकारात्मक वातावरण बना रहा है और उसका समय पर सटीक जवाब देना होगा। इससे जनता से जुड़ने में भी आसानी होगी। राषटीय मीडिया टीम के सदस्य सतीश लखेड़ा ने कहा चुनाव अब सोशल प्लेटफार्म पर आ चुका है और हम बेहतर जानकारी और तथ्यों के आधार पर जानकारी मुहैया करा सकते हैं। राषटीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा भाजपा विश्व का सबसे बड़ा परिवार है और हमारी असली विरासत हमारी ईमानदारी है। उन्होंने कहा प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पार्टी के कार्यक्रमों व सरकार की योजनाओं प्रचार-प्रसार मजबूती से करे। मीडिया, समाज व जनता तक संगठन की बातों व विचारों को पहुंचाने का सशक्त माध्यम है। मीडिया टीम संगठन और सरकार की योजनाओं को मीडिया तक पहुंचाने का माध्यम है। 2022 विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आप सबको योजना पूर्वक कार्य करना होगा। कार्यक्रम के समापन में मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि प्रदेश में मीडिया विभाग सजगता से कार्यो का निर्वहन कर रहा है और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जहां आम जन तक पहुचाने की दिशा में बेहतर ढंग से हम आगे बढ़ रहे हैं तो विपक्ष के दुषप्रचार का भी बखूबी जवाब दे रहे हैं। केंद्रीय नेतृत्व ने जो निर्देश दिए हमे उनका अनुसरण करेगें और भाजपा 2022 विधानसभा चुनाव में 60 सीटे लेकर प्रदेश में नया रिकॉर्ड स्थापित करेगी।

Related Post