Latest News

श्रीनगर अदिति वेडिंग प्वाइंट में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन


आम लोगों की समस्याओं के निस्तारण हेतु शनिवार को श्रीनगर अदिति वेडिंग प्वाइंट में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा स्टालों के माध्यम से लोगों को विभागों में संचालित योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित किया गया तथा उनकी प्राप्त समस्याओं का निस्तारण भी किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी दिनांक 26 सितम्बर, 2021, आम लोगों की समस्याओं के निस्तारण हेतु शनिवार को श्रीनगर अदिति वेडिंग प्वाइंट में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा स्टालों के माध्यम से लोगों को विभागों में संचालित योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित किया गया तथा उनकी प्राप्त समस्याओं का निस्तारण भी किया गया। आयोजित शिविर में करीब 65 शिकायत प्राप्त हुई, जिनमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। बहुउद्देश्यीय शिविर में प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकॉल, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया। शिविर में जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे, मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार आर्य व जनप्रतिनिधि आदि गणमान्य ने भी प्रतिभाग किया। इस दौरान मा. मंत्री जी द्वारा किसानों को कृषि यंत्र तथा गर्भवती महिलाओं को वैष्णवी किट, पोषण किट भी वितरित किये गये। बहुउद्देश्यीय शिविर में मा. मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि आम लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण हो सके इस हेतु यह शिविर आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि जनपद के प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर इस तरह के बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित किये जायेंगे, ताकि छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर लोगों को मुख्यालय के चक्कर न काटने पड़े। साथ ही पंचायत स्तर पर कैम्प लगाकर आधार कार्ड बनाये जाएंगे। मा. मंत्री ने कहा कि जनपद गढ़वाल में 93 प्रतिशत तथा प्रदेशभर में 65 दिनों में 66 लाख लोगों ने टीकाकरण किया तथा दिसम्बर माह तक शतप्रतिशत टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने आम जनमानस को अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण करने तथा अन्य लोगों को भी जागरूक करने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार जनता की हितों में कार्य कर रही है। मा. मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि जब तक लोगों की समस्याओं का निस्तारण नहीं किया जाता है तब तक निरंतर रूप से शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविर में स्थानीय लोगों द्वारा विद्युत, पेयजल, रेलवे, सड़क, बंदरों का आतंक सहित अन्य समस्याएं रखी गयी। मा. मंत्री ने डीएफओ को निर्देशित किया कि बंदरों से निजात पाने हेतु पिंजरा लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों में सरकार बेहतर कार्य करने जा रही है तथा श्रीनगर अस्पताल से अब किसी भी मरीज को बाहर रेफर नही किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ‘‘खुशियों की सवारी‘‘ अब फिर से गर्भवती महिलाओं की जांच करवाने तथा जच्चा-बच्चा को लाने ले जाने का कार्य करेगी।

Related Post