Latest News

डाक पत्थर शक्ति नहर मे पर हो रहे हादसे के विरोध में चल रहे धरने को समर्थन देने पहुचे किसान यूनियन तोमर दर्जनों कार्यकर्ता


सरकार द्वारा नहर पर जाली लगाने की मांग को लेकर धरना चल रहा है| भारतीय किसान यूनियन तोमर लोगों के साथ हो रही मौत की घटनाओं का विरोध करती हुई चल रहे धरने का समर्थन करते हुए चेतावनी दी अगर सरकार जल्दी इस पर कार्यवाई नही करती है तो किसान यूनियन तोमर सरकार के खिलाफ लगातार धरना-प्रदर्शन करेगी|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

देहरादून, दिनांक 27/09/2021 को संयुक्त किसान मोर्चा का 24/09/2021 से डाक पत्थर शक्ति नहर मे आये दिन लोगों के साथ हादसे हो रहे है| इसको लेकर सरकार द्वारा नहर पर जाली लगाने की मांग को लेकर धरना चल रहा है| भारतीय किसान यूनियन तोमर लोगों के साथ हो रही मौत की घटनाओं का विरोध करती हुई चल रहे धरने का समर्थन करते हुए चेतावनी दी अगर सरकार जल्दी इस पर कार्यवाई नही करती है तो किसान यूनियन तोमर सरकार के खिलाफ लगातार धरना-प्रदर्शन करेगी और तब तक करती रहेगी जब तक सरकार कार्यवाही नही करती| इसके लिए डी.एम.कार्यालय व जल विद्युत निगम एम.डी. को लिखित ज्ञापन दिया जायेगा जब तक पूर्ण हल नही होता धरना-प्रदर्शन चलता रहेगा । धरने में भाग लेने वाले सोमदत शर्मा प्रदेश अध्यक्ष, राजीव मलिक प्रदेश उपाध्यक्ष, अरूण शर्मा प्रदेश प्रवक्ता, लाल सिंह गुर्जर मंडल अध्यक्ष, नितिन राठी नहर अध्यक्ष, चिरंजीव सहगल जिला संगठन मंत्री, मोइनुद्दीन वार्ड अध्यक्ष, पीताम्बर शर्मा प्रदेश सचिव, सुखवीर सिंह, भजन सिंह राठौर, राम अवतार सिंह, दौलत वर्मा, स्वराज चौहान, सोमपाल, विकेश कुमार आदि

Related Post