Latest News

स्वास्थ्य विभाग पौड़ी गढ़वाल की ओर से गोष्ठी का आयोजन किया


विश्व रैबीज दिवस के अवसर पर आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग पौड़ी गढ़वाल की ओर से गोष्ठी का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी दिनांक 28 सितम्बर, 2021, विश्व रैबीज दिवस के अवसर पर आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग पौड़ी गढ़वाल की ओर से गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में मौजूद प्रतिभागियों को रेबीज संक्रमण के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज शर्मा द्वारा विस्तृत जानकारी देते हुये बताया गया कि रेबीज बीमारी संक्रमित कुत्ता एवं अन्य जानवरों के काटने पर उनकी लार में मौजूद संक्रमण से होता है, रेबीज एक लाइलाज बीमारी है, रेबीज बीमारी होने पर रोगी को बचाना मुश्किल होता है, रेबीज बीमारी जानवर के काटने के 10 से 20 साल के अंतराल में कभी भी हो सकती है, जानवरों से सावधानी,सुरक्षा एवं टीकाकरण से ही इस बीमारी से बचा जा सकता है, उनके द्वारा बताया गया कि यदि कोई कुत्ता या कोई अन्य जानवर यदि काट ले तो किसी भी तरह के घरेलू उपचार हल्दी मिर्च आदि लगाने से बचना चाहिए,साथ ही पट्टी टांके इत्यादि नही लगाने चाहिए, घाव को तुरन्त साबुन पानी से धोते हुये एंटीसैप्टिक का प्रयोग करना चाहिए एवं नजदीकी चिकित्सालय में जाकर चिकित्सक की सलाह पर टीका अवश्य लगाना चाहिए, लोगों को घरों में पालतू कुत्तों एवं अन्य जानवरों का समय पर टीकाकरण अवश्य करना चाहिए, रेबीज के टीके समस्त सरकारी चिकित्सालयों में उपलब्ध हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जानकारी देते हुये बताया गया कि जनपद में नेशनल रेबीज कन्ट्रोल प्रोग्राम के अर्न्तगत विभाग की ओर से आने वाले समय में नगरपालिका, पशुपालन विभाग व अन्य विभागों के समन्वय से जनजागरुकता एवं बचाव सम्बन्धी गतिविधियों में तेजी लायी जायेगी, कार्यक्रम के अर्न्तगत पैरामेडिकल स्टाफ हेतु समय समय पर प्रशिक्षण आयोजित किये जाते हैं। गोष्ठी के मौके पर एन.सी.डी. नोडल अधिकारी डॉ. आशीष गुसाईं निम्मी कुकरेती, आशीष रावत एवं अन्य विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Post