Latest News

पीठसैंण में राजनाथ सिंह के स्वागत की तैयारियां जोरों पर, एक अक्टूबर को वीर चन्द्रसिंह गढ़वाली की मूर्ति का करेंगे अनावरण


शहीद सैनिकों एवं वीर चन्द्र सिंह के परिजनों को सम्मानित करेंगे रक्षा मंत्री, कार्यक्रम में लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी टीम के साथ देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुति|

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी दिनांक 28 सितम्बर, 2021, रक्षा मंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह एक अक्टूबर, 2021 को पेशावर कांड के नायक एवं स्वाधीनता संग्राम सेनानी वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली के पैतृक गांव पीठसैंण पौड़ी गढ़वाल आयेंगे। उनके स्वागत को लेकर पीठसैंण में तैयारियां जोरों पर है। वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली की पुण्य तिथि पर केन्द्रीय रक्षा मंत्री उनकी स्मृति में मूर्ति का अनावरण एवं स्मारक का लोकार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। इसके साथ ही राजनाथ सिंह शहीद सैनिकों के परिजनों एवं वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली के परिजनों को भी सम्मानित करेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, गढ़वाल सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी एक बयान में कहा कि पेशावर कांड के नायक रहे वीर चंद्र सिंह गढ़वाली का स्वाधीनता संग्राम में अहम योगदान रहा है। उनके योगदान को चिर स्मरणीय बनाये रखने के लिए आगामी एक अक्टूबर को वीर चन्द्र सिंह की पुण्य तिथि पर श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत पीठसैंण में एक भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शिरकत करेंगे। डॉ. रावत ने बताया कि केन्द्रीय रक्षा मंत्री पीठसैंण में वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली की स्मृति में उनकी मूर्ति का अनावरण एवं स्मारक का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा राजनाथ सिंह देश की रक्षा के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों के परिजनों एवं वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली के परिजनों को भी सम्मानित करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगों भारी उत्साह है जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। केन्द्रीय रक्षा मंत्री के स्वागत में उत्तराखंड के ख्याति प्राप्त लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी अपनी टीम के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में सहकारिता विभाग के अंतर्गत संचालित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत महिला समूहों को रूपये पांच लाख तक के ब्याज मुक्त ऋण के चौक भी वितरित किये जायेंगे। साथ ही क्षेत्रीय विकास के लिए समर्पित राठ विकास अभिकरण के तत्वाधान में क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओं को घस्यारी किट का वितरण किया जायेगा। डॉ. रावत ने बताया कि ग्रामीण महिलाओं की रोजमर्रा की आवश्यताओं को देखते हुए घसियारी किट दो कुदाल, दो दारांती, रस्सी, एक टिफिन बॉक्ट, पानी की बोतल और एक किट बैग दिया जा रहा है, ताकि ग्रामीण महिलाएं अपनी आवश्यकतानुसार इनका इस्तेमाल कर सकें।

Related Post