Latest News

चमोली में खेल महाकुंभ-2021 की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय आयोजन समिति की बैठक


खेल महाकुंभ-2021 की तैयारियों को लेकर मंगलवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी हेमंत वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आयोजन समिति की बैठक हुई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 28 सितंबर,2021, खेल महाकुंभ-2021 की तैयारियों को लेकर मंगलवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी हेमंत वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आयोजन समिति की बैठक हुई। जिसमें प्रस्तावित खेल महाकुंभ के तहत न्याय पंचायत, ब्लाक एवं जिला स्तर पर खेलों के सफल आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान सदस्यों ने खेल महाकंुभ में प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों के परिवहन, भोजन, विश्राम, स्वास्थ्य, सुरक्षा आदि के संदर्भ में अपने सुझाव भी समिति के समक्ष रखे। अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि खेल महाकुंभ के तहत प्रत्येक स्तर पर खेलों के आयोजन हेतु समिति के सदस्यों के प्रस्ताव एवं सुझावों को सम्मलित करते समुचित व्यवस्थाएं पूरी की जाए। ताकि शासन से खेल महाकुंभ की तिथि निर्धारित होने पर निर्बाध रूप से खेलों का आयोजन कराया जा सके। जिला युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि खेलों के आयोजन के संदर्भ में अभी शासन स्तर से तिथि तय की जानी है। न्याय पंचायत, ब्लाक, जिला एवं राज्य स्तर पर खेल महाकुंभ का आयोजन होगा। खेल महाकुंभ के तहत इस वर्ष अंडर-14, अडंर-17, अडंर-21 आयु वर्ग तथा दिब्यांगजन हिस्सा लेंगे। बताया कि कबड्डी, एथलेटिक्स, खो-खो, वालीबॉल, बैडमिंटन, फुटबॉल, टेबिल-टेनिस, ताईक्वांडो, बाक्सिंग, जूडो, हैंडबॉल, बास्केटबॉल खेलों का आयोजन प्रस्तावित है। कहा कि विभागों के सहयोग से खेल महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी एलएम चमोला, जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भण्डारी, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक एनके हल्दियानी, एसीएमओ डा0 एमएस खाती, सीओ पुलिस विमल प्रसाद, खेल अधिकारी गिरीश कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी आनंद सिंह नयाल, शरद सिंह भण्डारी आदि सहित खंड शिक्षा एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post