Latest News

हरिद्वार में मुख्यमंत्री ने महिला स्वयं सहायता समूहों की एक दिवसीय कार्यशाला में प्रतिभाग किया।


कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यमंत्री एवं अन्य गणमान्यों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया तथा महिला मंगल दल द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्पकर सिंह धामी ने आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत उत्तराखण्ड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा रूपराज पैलेस, शाहपुर शीतलाखेड़ा, हरिद्वार में महिला स्वयं सहायता समूहों की एक दिवसीय कार्यशाला में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यमंत्री एवं अन्य गणमान्यों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया तथा महिला मंगल दल द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर मा0 मुख्यमंत्री का स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा भारतीय सनातन संस्कृति अनुसार मंगल तिलक कर स्वागत किया गया। इसके पश्चात मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगायी गयी विभिन्न उत्पादांे की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाये गये स्टाॅलो की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि लालढांग क्षेत्र में झूलापुल का निर्माण किया जायेगा । बहादरपुर जट में एक डिग्री काॅलेज का निर्माण कराया जाएगा। लालढांग के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा तथा जनपद हरिद्वार में प्रदेश स्तरीय किसान भवन का निर्माण किया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पिछले दिनों आयी कोरोना महामारी से सभी लोग परेशान हैं। इस महामारी के दौरान महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाये गये बहुत सारे उत्पाद बाजारों में बिक नहीं पाये, हमारी सरकार स्वयं सहायता समूह, जो स्वरोजगार योजनाओं को चला रही हैं, उनको किसी तरह की परेशानी न हो, की सहायता के लिये आगे आई है। इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूहों को दिये जाने वाले ऋण पर ब्याज की प्रतिपूर्ति हेतु कुल 1451 स्वयं सहायता समूहों को रू0 111.2749 लाख बटन प्रेस कर जारी किये।

Related Post