Latest News

पौड़ी खेल विभाग तथा युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में कंडोलिया पार्क से घुड़दौड़ी तक साइकिल रैली का आयोजन


जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा-निर्देशानुसार भारत की स्वतंत्रता के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव‘ के तहत आज खेल विभाग तथा युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में कंडोलिया पार्क से घुड़दौड़ी तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी दिनांक 29 सितम्बर, 2021, जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा-निर्देशानुसार भारत की स्वतंत्रता के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव‘ के तहत आज खेल विभाग तथा युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में कंडोलिया पार्क से घुड़दौड़ी तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अथिति स्थानीय विधायक मुकेश सिंह कोली व जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने साईकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आयोजित साईकिल रैली में 21 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर पौड़ी जनपद के अंतराष्ट्रीय बॉक्सर जयदीप रावत को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जयदीप ने कई इंटरनेशनल खेलों में रजत व कांस्य पदक जीत चुके हैं तथा खेलों इंडिया यूथ गेम्स 2020 में गोल्ड मेडल भी जीत चुके हैं। इस अवसर पर साइकिल रैली के प्रतिभागियों को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कंडोलिया- घुड़दौड़ी- कंडोलिया तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया, जिसमे 18 वर्ष आयुवर्ग से अधिक के युवक व युवतियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक मुकेश सिंह कोली ने कहा कि युवाओं के साइकिलिंग के प्रति रुझान को देखते हुए खेल विभाग को 15 साइकिल देने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश में खेल के प्रति युवक व युवतियों अहम योगदान रहता है। कहा कि खेल प्रतिभागियों को हर तरह के खेलों में हिस्सा लेना जरूरी है, जिससे वह बड़े-बड़े मंचों पर भी अपना हुनर दिखा सकेंगे। कहा कि बॉक्सर जयदीप रावत ने देश-प्रदेश के साथ ही जनपद का नाम भी रोशन किया है। उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि नशे से बचकर जयदीप जैसे युवाओं से प्रेरणा लेनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार लगातार युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है। जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने कहा कि आजाद का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा अलग-अलग प्रतियोगिताएं कराई जा रही हैं। साथ ही 75 ग्राम पंचायतों में विभिन्न तरह के आयोजन कराकर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंचायतीराज विभाग द्वारा हर घर झंडा कार्य भी चलाया गया। कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव एक सांकेतिक कार्यक्रम न हो के एक विशेष अभियान के रूप में आगामी 02 वर्षों तक संचालित किया जाएगा, जिसकी रूपरेखा पूर्व में ही तैयार की जा चुकी है। इस महोत्सव में समस्त विभाग तथा आमजनमानस बढ़-चढ़ भाग ले रहे हैं। कहा कि इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं से युवाओं की प्रतिभा निखरती है। उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभागियों को मेहनत व लगन के साथ खेल के प्रति जागरूक रहना चाहिए, जिससे वह अपना लक्ष्य हांसिल कर सकेंगे। कहा कि खेल प्रतिभागियों को छोटे-छोटे खेल स्तर से लेकर बड़े स्तर तक के खेलों में प्रतिभाग करना चाहिए।

Related Post