Latest News

रुद्रप्रयाग में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर स्वच्छता अभियान व श्रमदान का आयोजन किया जाएगा।


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर (02 अक्टूबर को) सभी गांवों में स्वच्छता अभियान व श्रमदान का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को आवंटित न्याय पंचायत अंतर्गत किसी भी एक गांव के ग्राम प्रधान से संपर्क स्थापित करते हुए स्वच्छता गोष्टी/श्रमदान आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 30 सितंबर, 2021, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर (02 अक्टूबर को) सभी गांवों में स्वच्छता अभियान व श्रमदान का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को आवंटित न्याय पंचायत अंतर्गत किसी भी एक गांव के ग्राम प्रधान से संपर्क स्थापित करते हुए स्वच्छता गोष्टी/श्रमदान आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी श्री नरेश कुमार ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छ भारत दिवस मनाया जाएगा। कार्यक्रम के तहत ग्राम प्रधानगणों की अध्यक्षता में गांवों में स्वच्छता अभियान व श्रमदान का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों सहित सहायक खंड विकास अधिकारियों, सहायक विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों/ग्राम विकास अधिकारियों, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को उनसे संबंधित क्षेत्रांतर्गत न्याय पंचायतों में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करते हुए स्वच्छता गोष्टी/श्रमदान करने के निर्देश दिए हंै। साथ ही स्वच्छता गोष्टी सफाई अभियान, श्रमदान आयोजन की फोटोग्राफ्स व सूक्ष्म वीडियो दूरभाष नंबर 9412982986 व 7500279212 पर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

Related Post