Latest News

चमोली गोपेश्वर वेयर हाउस में एफएलसी कार्यो का निरीक्षण किया।


आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों को लेकर जिले में एम-3 मॉडल की बीयू, सीयू और वीवीपैट की एफएलसी (फस्ट लेवल चैकिंग) का कार्य गतिमान है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 01 अक्टूबर,2021, आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों को लेकर जिले में एम-3 मॉडल की बीयू, सीयू और वीवीपैट की एफएलसी (फस्ट लेवल चैकिंग) का कार्य गतिमान है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने गुरूवार को पीजी कॉलेज गोपेश्वर वेयर हाउस में एफएलसी कार्यो का निरीक्षण किया। आगामी विधान सभा निर्वाचन हेतु एम-3 मॉडल की 830 बीयू, 800 सीयू तथा 830 वीवीपैट मशीनें जिले को प्राप्त हुई है। हैदाराबाद ईसीआईएल के इंजीनियर्स द्वारा नोडल अधिकारी एवं राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के देखरेख में इन मशीनों की फस्ट लेवल चैकिंग की जा रही है। वेयर हाउस से एफएलसी कार्यो की फोटो, वीडियोग्राफी के साथ सीधे वेबकॉस्टिंग की जा रही है। वेयरहाउस में मोबाइल फोन या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। अभी तक 315 बीयू, 317 सीयू तथा 311 वीवीपैट की एफएलसी का कार्य पूरा हो चुका है। एफएलसी कार्यो के निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत वर्मा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बीएस रावत, ईई अला दिया आदि मौजूद थे

Related Post