Latest News

हरिद्वार में नव निर्मित इमारतों में बने बेसमेंट के खिलाफ खनन विभाग द्वारा कार्यवाही।


हरिद्वार के क्षेत्र में आजकल अवैध निर्माण कार्य जोरों पर है। कई स्थानों पर बिना परमिशन के बेसमेंट बना कर अवैध निर्माण कर इमारतें खड़ी की जा रही है। जिसकी शिकायतें लगातार खनन विभाग कार्यालय को मिल रही थी।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार (विकास शर्मा) 3 अक्टूबर हरिद्वार के मध्य क्षेत्र में खनन अधिकारी द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए आज मध्य क्षेत्र में बिना परमिशन के चल रहे निर्माण कार्यों पर सख्त कार्यवाही की गई की गई। हरिद्वार के क्षेत्र में आजकल अवैध निर्माण कार्य जोरों पर है। कई स्थानों पर बिना परमिशन के बेसमेंट बना कर अवैध निर्माण कर इमारतें खड़ी की जा रही है। जिसकी शिकायतें लगातार खनन विभाग कार्यालय को मिल रही थी। इसी संदर्भ में खनन विभाग अधिकारी रवि नेगी द्वारा अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नवनिर्मित इमारतों के बेसमेंट की जांच कर छापेमारी की कार्रवाई की गई। उनका कहना है जिनकी इमारतों में बेसमेंट बने हुए हैं। उन्हें इसकी परमिशन अवश्य लेनी होगी। कई नव निर्मित इमारतों में बेसमेंट बनाए गए हैं। लेकिन खनन विभाग से इसकी स्वीकृति नहीं ली गई है । ऐसी इमारतों के खिलाफ चालान की कार्रवाई तथा कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कई इमारतों में बेसमेंट बने हुए हैं उनकी भी जांच की जाएगी।शीघ्र ही समूचे हरिद्वार जिले में इस अभियान को चलाया जाएगा। इसी संदर्भ में खनन विभाग कार्यालय द्वारा अधिकारी रवि कुमार द्वारा ताबड़तोड़ छापे की कार्रवाई की गई है।

Related Post