Latest News

श्री रामलीला रंगमंच मायापुर द्वारा अपना 46वां वार्षिक उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया


श्री रामलीला रंगमंच मायापुर द्वारा अपना 46वां वार्षिक उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की पहली लीला की रात्रि में नारद मोह की लीला का मंचन किया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार, 03 अक्टूबर। श्री रामलीला रंगमंच मायापुर द्वारा अपना 46वां वार्षिक उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की पहली लीला की रात्रि में नारद मोह की लीला का मंचन किया गया। लीला का उद्घाटन पूर्व मेयर मनोज गर्ग एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सुभाष चंद, पूज्य पाद स्वामी भागवत आचार्य श्री रवि देव शास्त्री जी महाराज, वार्ड नंबर 11 के पार्षद राजीव भार्गव ने संयुक्त रूप से किया। अतिथियों का स्वागत रंगमंच के अध्यक्ष पवन अग्रवाल, कमल अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, संयोजक जितेंद्र चैरसिया, डायरेक्टर गौरव कालरा एवं मंच का संचालन राजू मनोचा ने किया। इस अवसर पर रंगमंच के वरिष्ठ पदाधिकारी नीरज साहू, राजीव त्यागी, अनिल शर्मा कालू, सुनील मनोचा, मुकेश मनोचा, देवेंद्र गुप्ता, गौरव कुमार, महेश कुमार वैश्य, प्रवीण कुमार, आशीष मीणा, राहुल सब्बरवाल, लव चैरसिया, सुनील शर्मा, बाॅबी सैनी, दीपक कुमार सिहं एवं युवा नेता अमन यादव, राजा पाटिल, हेमंत चंचल अनेक साथियों ने मिलकर भगवान वाल्मीकि के ग्रंथ और चित्र पर माल्यार्पण किया साथ ही इस अवसर पर अरविंद अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, वरुण अग्रवाल, हनी अग्रवाल, वाणी मनोचा, वंश मनोचा, चैरसिया परिवार आदि राम भक्तों ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया। रंगमंच पर पहली रात्रि में आए हुए राम भक्तों की भीड़ को देखकर सभी पात्र अभिभूत हुए। विशेषकर नारद के रूप में वरुण गोस्वामी और इंद्र के रूप में मयूर उपरेती और कामदेव के रूप में बाल कलाकार आर्यन मनोचा ने अपने अभिनय की छाप छोड़ी तथा भगवान श्री हरि के रूप में जयंत गोस्वामी भगवान शंकर के रूप में दिनेश शर्मा मां गौरा के रूप में ऋषभ गोस्वामी एवं भगवान शंकर के गण के रूप मेविपिन अग्रवाल रंगमंच के वरिष्ठ डायरेक्टर बृज किशोर सक्सेना ने इंद्र दरबार में देवताओं के रूप में रुद्राक्ष वैश्य, वंश अग्रवाल, कुछ चैरसिया, हर्षित शर्मा, कृष्णा चंचल एवं बाल रूप में भगवान राम का और लक्ष्मण का अभिनय अनमोल और रचित मनोचा ने निभाया। दर्शकों ने मंत्र मुग्ध होकर सभी कलाकारों का तालियों के साथ उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि मनोज गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान श्री राम के चरित्र के अनुरूप ही हमको चलना चाहिए। रवि देव महाराज ने अपने वाणी से भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की कथाओं का वर्णन किया तथा आए हुए राम भक्तों से निवेदन किया कि पश्चिम सभ्यता के पीछे ना जाकर अपनी भारत की सभ्यता को ग्रहण करें जिस प्रकार पश्चिम के लोग पूरब की सभ्यता को अपने बच्चों को भगवान श्री राम के चरित्र के बारे में लीला के माध्यम से ज्ञान प्राप्त कराएं। रंगमंच पर आए लीला मंचन को देखने आए राम भक्तों को करोना गाइडलाइन का भी पालन कराने के लिए बार-बार रंगमंच के माध्यम से सूचना प्रेषित की जा रही थी।

Related Post