Latest News

पौड़ी/कोटद्वार में विकासखण्ड दुगड्डा के अंतर्गत कालागढ़ में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन


आम लोगों की समस्याओं के निस्तारण हेतु आज जनपद के विकासखण्ड दुगड्डा के अंतर्गत कालागढ़ में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा स्टालों के माध्यम से लोगों को विभागों में संचालित योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित किया|

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/कोटद्वार /दिनांक 04अक्टूबर 2021, आम लोगों की समस्याओं के निस्तारण हेतु आज जनपद के विकासखण्ड दुगड्डा के अंतर्गत कालागढ़ में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा स्टालों के माध्यम से लोगों को विभागों में संचालित योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित किया गया तथा उनकी प्राप्त समस्याओं का निस्तारण भी किया गया। आयोजित शिविर में अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। बहुउद्देश्यीय शिविर में प्रदेश के मा. वन एवं पर्यावरण, श्रम, सेवायोजन, कौशल विकास आयुष एवं आयुष शिक्षा, ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया। शिविर में मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार आर्य व जनप्रतिनिधि आदि गणमान्य ने भी प्रतिभाग किया। आयोजित आयोजित शिविर में कृषि, पर्यटन, खाद्य पूर्ति, वन विभाग, स्वास्थ्य, कौशल विकास, समाज कल्याण, बाल विकास सहित अन्य विभागों ने स्टाल लगाकर समस्याओं का निस्तारण किया। बहुउद्देश्यीय शिविर में मा. मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि आम लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण हो सके इस हेतु यह शिविर आयोजित किया गया है। कहा कि जनपद में इस तरह के बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित किया जाना आवश्यक है, जिससे छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर लोगों को मुख्यालय के चक्कर न काटने पड़े। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगों की समस्याओं के प्रति गंभीरता से कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने शिविर में उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाने को कहा। जिससे घर में ही रहकर स्वरोजगार अपनाकर अपनी आर्थिकी मजबूत बना सकेंगेे। इसके उपरांत मा. मंत्री डॉ. रावत ने कालागढ़ के अंतर्गत कार्बेट इंसिट्यूड वाइल्ड लाइफ ट्रैनिंग एवं नेचर गाइड प्रशिक्षण परिसर में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्र प्रारम्भ करना सुनिश्चित करें। जिससे स्थानीय लोगों उसका लाभ समय पर मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि कालागढ़ क्षेत्र में जल्द ही कॉपरेटिव बैंक खोला जाएगा तथा नेशनल बैंक भी स्थापित किया जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों को दूर-दराज के चक्कर नही काटना पड़ेगा। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी व पशु अधिकारी को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के भीतर कालागढ़ में पशु सेवा केंद्र स्थापित करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने पूर्ति विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि सस्ते गल्ले दुकानों में प्रधानमंत्री मंत्री खाद्य योजना के तहत राशन वितरण कार्यक्रम में नामित प्रतिनिधि के सहयोग से राशन वितरण करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि कालागढ़ क्षेत्र में पाखरों मोटर मार्ग हेतु डबल लेन सड़क के लिए स्टीमेट एक सप्ताह के भीतर तैयार करें।

Related Post