Latest News

किसानों पर हुई घटना निंदनीय - आप


हरिद्वार विधानसभा के मॉडल कालोनी कार्यालय से एक प्रेस रिलीज जारी कर कंल हुए लखिमपुर खीरी में किसानों पर हुई बर्बरता की घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की गई।

रिपोर्ट  - 

आम आदमी पार्टी हरिद्वार विधानसभा के मॉडल कालोनी कार्यालय से एक प्रेस रिलीज जारी कर कंल हुए लखिमपुर खीरी में किसानों पर हुई बर्बरता की घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की गई। पार्टी की प्रदेश उपाद्यक्ष महिला मोर्चा की कहा कि लखिमपुर खीरी में किसान शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे। परंतु जिस तरह से केंद्रीय ग्रह राज्य मंत्री के पुत्र आशीष मिश्र द्वारा अपने समर्थकों के साथ मिलकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों पर जबरन गाड़ी चढ़ा दी। जिसमे 4 किसानों की निर्मम हत्या कर दी गयी। किसान पिछले 10 महीने से तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलित है ।परंतु केंद्र सरकार के कानों में जु तक नही रेंग रही । इनके मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री किसानों के प्रति अन्तर्गल बयानबाजी कर रहे है। आम आदमी पार्टी कंल की घटना की निंदा करती है और किसानों के साथ खड़ी है ।केंद्र सरकार से मांग करती है कि तत्काल ग्रह राज्य मंत्री को अपने पद से इस्तीफा देकर निष्पक्ष जांच कराई जाए। वरिष्ठ नेता अनिल सती ने कहा कि किसान काले कृषि कानून के खिलाफ पिछले 10 माह से शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे थे। परंतु केंद्र सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है ।लखिमपुर खीरी में हुई घटना पूर्वनियोजित थी किसान लोकतंत्र के तहत शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। जिसपर उनके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी गयी। हाल में ही हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने 1000 लठैतों के टीम बनाने का विवादित बयान दिया था जिसके बाद केंद्रीय ग्रह राज्य मंत्री ने एक सभा मे किसानों को देख लेने की बात कही थी । इनके केंद्रीय मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक किसान आंदोलन को खत्म करने की रूपरेखा पर काम कर रहे थे । किसान भी कई बार अपने आंदोलन असमाजिक लोगो के शामिल होकर आंदोलन की खराब करने की बात कर चुके थे। ऐसे में लखीमपुर खीरी की घटना सोची समझी योजना के तहत घटी घटना है । जब तक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और उनके पुत्र को गिरफ्तार कर पद मुक्त नही कर देती। तबतक निष्पक्ष जांच नही हो सकती । किसान देश का अन्नदाता है ।जिस देश मे किसान और जवान की अनदेखी होगी वह देश कभी तरक्की नही कर सकता । आम आदमी पार्टी किसानों को अपना पूर्ण देते हुए कंल की घटना की निंदा करते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग करती है।ओर दोषियों को सख्त से सख्त सजा की मांग करती है।

Related Post