Latest News

देहरादून में भारतीय किसान यूनियन तोमर ने की विद्युत निगम रानी बाग ऑफिस की ताला बंदी


भारतीय किसान यूनियन तोमर के प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा के नेतृत्व में जुलूस निकाल कर जीएमएस रोड होते हुए जल विद्युत निगम रानी बाग के ऑफिस पर पहुंच जोरदार प्रदर्शन कर ऑफिस को ताला लगा दिया

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

देहरादून 6 अक्टूबर को भारतीय किसान यूनियन तोमर के प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा के नेतृत्व में जुलूस निकाल कर जीएमएस रोड होते हुए जल विद्युत निगम रानी बाग के ऑफिस पर पहुंच जोरदार प्रदर्शन कर ऑफिस को ताला लगा दिया भारी मात्रा में आये किसानों को देख बाहर निकल रहे एमडी की गाड़ी के नीचे लेट गए जिसके कारण एमडी को वापस ऑफिस में जाना पड़ा किसानों ने एम डी का घिराव कर लिया तभी एक किसानों का प्रतिनिधिमंडल अंदर मिलने के लिए गया, एमडी से प्रदेश अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा की मांगों को मानते हुए विश्वास दिलाया की डाकपत्थर के शक्ति नहर पर दोनों तरफ जहां जहां आवश्यक है वहां पर जल्द ही रेलिंग लगाई जाएगी| उसी समय संयुक्त किसान मोर्चा में धरना समाप्त किया गया और कल एक जल विद्युत निगम के अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल जो धरना पिछले 24 सितंबर से डाकपत्थर में चल रहा है वहां जाकर उनको भी आश्वासन देंगे किसान यूनियन तोमर के पदाधिकारी भी जाएंगे और दौलत कुमार की अध्यक्षता में चल रहा धरना समाप्त किया जाएगा इस धरने में किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष चमन सिंह कुमार , प्रदेश प्रवक्ता अनिल चौहान, सलीम अहमद, किसान यूनियन तोमर से प्रदेश प्रवक्ता, अरुण शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष, राजीव मलिक, नितिन राठी, सौरभ चौहान, प्रवीण कुमार, बनवारी लाल, पदम सिंह, भगवान सिंह राठौड़, रविंद्र कुमार सहसपुर, राजेश कश्यप जिला उपाध्यक्ष, नीरज कश्यप , नाथू कश्यप, अंसारी, मोहम्मद इश्तियाक अहमद, किसान यूनियन तोमर के अशोक गंजा, राज सिंह राणा ,मैनुद्दीन आदि लोग मौजूद रहे|

Related Post