Latest News

पितृपक्ष में किये गए दान-धर्म के कार्यों से पूर्वजों की आत्मा को शांति मिलती है - अशोक कुमार गर्ग


बुधवार पितृ अमावस्या को श्री विष्णु चैतन्य वृध्दाश्रम के पावन प्रांगण में राजकुमार द्विवेदी टैक्नीकल एम वैव शुगर मिल बुलन्दशहर, शिवरत्न बंसल ने सनातन पध्दति से पितर आत्माओं के लिए तर्पण ,पिण्ड दान, श्राध्द कर्म किया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

बुलन्दशहर दिनांक ६/१०/२१ दिन बुधवार पितृ अमावस्या को श्री विष्णु चैतन्य वृध्दाश्रम के पावन प्रांगण में राजकुमार द्विवेदी टैक्नीकल एम वैव शुगर मिल बुलन्दशहर, शिवरत्न बंसल ने सनातन पध्दति से पितर आत्माओं के लिए तर्पण ,पिण्ड दान, श्राध्द कर्म किया। वेद मूर्त्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के वरिष्ठ प्रतिनिधि अशोक कुमार गर्ग युग प्रहरी व्यवस्थापक सिध्दाश्रम श्री मोहन कुटी न्यास बुलन्दशहर ने बताया कि दिवंगत आत्माओं को पितर आत्मा कहते हैं। पितृपक्ष में किये गए दान-धर्म के कार्यों से पूर्वजों की आत्मा को शांति मिलती है, साथ ही कर्ता को भी पितृ ऋण से मुक्ति मिलती है। पितृपक्ष में दिवंगत आत्माओं का तर्पण से पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है। पितर हमारे अदृश्य सहायक होते हैं।

Related Post