Latest News

रुद्रप्रयाग में स्वास्थ्य विभाग की जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित


बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन में किए गए कार्यों की क्रमवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बैठक में दिए गए निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 07 अक्टूबर, 2021, जिलाधिकारी/जिला प्राधिकारी मनुज गोयल की अध्यक्षता में जनपद के स्वास्थ्य विभाग की जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने गर्भधारण एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीकी (पी.सी.पी.एन.डी.टी.) की गत बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन में किए गए कार्यों की क्रमवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बैठक में दिए गए निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। जिला कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में लिंगानुपात पर विस्तृत चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने जनपद में स्थापित अल्ट्रासाउंड के नियमित निरीक्षण हेतु संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। उन्होंने अल्ट्रासाउंड केंद्रों का निरीक्षण, प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम-1994 के अंतर्गत गठित राज्य पर्यवेक्षक बोर्ड की पूर्व में आयोजित बैठक की अनुपालन आख्या आदि विषयों पर जानकारी लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद से बाहरी अस्पतालों/स्थानों में हुए प्रसवों की जानकारी प्राप्त करते हुए डाटा बनाया जाए। जिसमें प्रसव के कारण तथा अन्य जानकारी भी शामिल हो। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बी.के. शुक्ला ने जिलाधिकारी को विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि माधवाश्रम चिकित्सालय कोटेश्वर में अल्ट्रासाउंड मशीन, अनाधिकृत रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड केंद्रों के चिन्हिकरण, गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम 1994 के अंतर्गत गठित राज्य पर्यवेक्षक बोर्ड द्वारा की गई कार्यवाही, जनपद में स्थापित संस्थागत प्रसव केंद्रों में शत-प्रतिशत पंजीकरण आदि किए जा रहे हैं।

Related Post